Sunday, April 6, 2008

विमान कंपनी की बेमिसाल सेवा

विमान कंपनी की बेमिसाल सेवा

“यात्रीगण, मुझे खेद है कि हमारा विमान अनियंत्रित हो चुका है और जल्द ही समुद्र में गिरने वाला है।”

विमान के यात्री इस उद्घोषणा को सुनकर काफी भयभीत हो गए, पर जल्द ही दूसरी उद्घोषणा से उन्हें कुछ राहत मिली।

“यात्रीगण, हमने अपने विमान में इस आपातकालीन स्थिति से निबटने की तैयारी कर रखी है। हम चाहते हैं कि आपमें से जिन्हें तैरना आता है वे दाईं तरफ की सीट पर चले जाएं और जिन्हें तैरना नहीं आता, वे बाईं तरफ की सीट पर चले जाएं।”

इस उद्घोषणा के बाद सभी यात्रियों ने ऐसा ही किया। दो मिनट के बाद ही विमान के पायलट ने विमान को झटके के साथ समुद्र की सतह पर उतार दिया।

जल्द ही एक और उद्घोषणा हुई, “यात्रीगण हम समुद्र में उतर चुके हैं। दाईं तरफ की सीट पर बैठे लोग अपनी-अपनी आपातकालीन दरवाजों से समुद्र में कूद जाएं और तैर कर विमान से दूर हो जाएं। बाईं तरफ के लोग, जो तैरना नहीं जानते हैं, उनका इस एयरलाइंस से यात्रा करने के लिए धन्यवाद।”

No comments:

Post a Comment

1