Tuesday, June 22, 2010

जहाँ हर कोई एक दूसरे को

जहाँ हर कोई एक दूसरे को देखकर मुंह फेर ले
इस जमीं पर ऐसा घर बनाते क्योँ है?

प्यार इतना था कि एक दूसरे के लिए जान देते थे
आज इंसान ही इंसान को इतना सताते क्योँ है?

धड़कन बनकर जो हर पल, पल-पल साथ -साथ रहे
पहले हँसाकर, फिर वो ही रुलाते क्योँ है?

भाई-भाई का ना रहा, बेटा बाप का ना रहा
कर ऐसे-ऐसे गुनाह, हम ये पाप कमाते क्योँ है?

सभी कि राहों में तो बीज काँटों का बोते जा रहे है
दिखाने के लिए फूलों का हार गले मे सजाते क्योँ है?

एक दिन ना तू रहना, ना मैं रहना, ना रहना बैरी दुनियां ने
लेकर दिलों में नफरत, लोग गंगा में नहाते क्योँ है?

होटों पर मुस्कान है, दिलों में नफरत के बीज है
मरने पर भी जो ना खत्म हो,
राजहम दिलों में ऐसी नफरत बसाते क्यौ है?

No comments:

Post a Comment

1