Wednesday, November 4, 2009

क्रोध का परिवार (Really Interesting

क्रोध का परिवार (Really Interesting




क्रोध से हम सब परिचित हैं,परंतु क्या आप जानते हैं कि क्रोध का भी अपना भरा-पूरा परिवार है.
तो आइए,क्रोध के परिवार से आपका परिचय करवाए.

क्रोध की एक लड़ली बहन है,जिसे जिद्द कहा जाता है . वह हमेशा क्रोध के साथ रहती है.
क्रोध की पत्नी का नाम है हिंसा. वैसे तो वह पीछे छिपी रहती है.लेकिन कभी-कभी आवाज़
सुनकर बाहर जाती है. क्रोध के बड़े भाई का नाम हैं-अहंकार.

क्रोध के पिता श्री भी है. जिनसे वह डरता भी है. उनका नाम है-भय.
(शायद इसलिए कहा जाता है, कि क्रोध अँधा नही सयाना होता है.)
जैसे- क्या आपने किसी आरोपी को न्यायधीश के सामने क्रोध करते देखा है.
क्या आपने आयकर-अधिकारी के आगे किसी व्यापारी को क्रोध करते देखा है.

क्रोध की दो बेटियाँ-निंदा और चुगली है. पहली मुँह के पास तो दूसरी कान के पास रहती है.
क्रोध का बेटा बैर है. ईर्ष्या इस खानदान की नकचड़ी बहू है. क्रोध की पोती का नाम घृणा है, जो
हमेशा नाक के पास रहती है. जिसका काम नाक-भौंह सिकोड़ना है. क्रोध की माँ का नाम उपेक्षा है.

उम्मीद है साथियों, क्रोध के परिवार की रोचक जानकारी आपको हासिल हुई, एवं मुझे
उम्मीद है कि आप इसकी परछाई से भी दूर रहने का प्रयास करेगे.

No comments:

Post a Comment

1