Showing posts with label एक नजर इधर भी. Show all posts
Showing posts with label एक नजर इधर भी. Show all posts

Friday, February 7, 2014

प्रेम और वासना

हिन्दी शायरी


प्रेम और वासना  

बड़ा विस्तृत इतिहास का हिस्सा है जिसमें विद्वानों ने प्रेम और वासना के इस द्वैत की चर्चा की, इस पर मन्तव्य लिखे और पता नहीं क्या क्या किया। अब ये जो कुछ भी किया गया इसे समझ लेना
जरूरी है ताकि इस पर कोई सार्थक बात कही जा सके।
प्रेम द्वैत से शुरू होता है। यहाँ शुरु में दो होते हैं। कुछ कारणों से दोनों में पारस्परिक सहअस्तित्व की कामना होती है। विज्ञान इन कारणों को रासायनिक मानता है और फ़ेरोमोन्स पर आधारित शास्त्र के द्वारा इक सहकार की भावना को समझाता है। परस्पर एक दूसरे के कॉम्पलीमेंटरी फ़ेरोमोन्स आपस में खिंचते हैं, आकर्षित होते हैं। धर्म इसमें संस्कार और नियति की भूमिका देखता है। जब दो व्यक्तियों के संस्कार और नियति जुड़ते हैं तभी उनमें सहकार की भावना और प्रेम आदि पनपते हैं। संस्कार उन्हें नज़दीक लाते हैं और नियति उन्हें साथ रखती है। परन्तु इन दोनों ही धाराओं से एकतरफ़ा प्रेम प्रसंगों को समझने में कठिनाई होती है। उन्हें फ़ेरोमोन्स की अपूर्णता कहें या संस्कारों और नियति का मज़ाक कहें ये एकतरफा प्रेम प्रसंग बहुत दुरूह होते हैं।
लेकिन सिद्धान्तों और मूल्यों से परे जब आप अपने ऑब्ज़र्वेशन पर ध्यान देते हो तो आप को इस सृष्टि में अधूरेपन की एक पूरी शृंखला दिखाया देती है। बिल्कुल ही आधार में पुरुष-प्रकृति (चेतन व जड़ का द्वैत) के अधूरेपन की शृंखला है। दोनों अधूरे हैं एक दूसरे से मिलकर पूरे होते हैं। इनके मिलने से ही सृष्टि बन सकती है वरना नहीं। यह अधूरे पन का पहला स्तर है।
अधूरेपन का दूसरा स्तर है नर और मादा का। बनी हुई सृष्टि को ना नर चला सकता है और ना मादा। दोनों मिलकर पूर्णता प्राप्त करते हैं तो सृष्टि आगे बढ़ती है। जीवन के हर स्तर पर यह है चाहे वह विकसित बौद्धिकता वाला जीवन हो या पेड़ पौधों का अविकसित बौद्धिकता वाला। कुछ छोटे एक कोशीय जीवों में लिंग संरचना स्पष्ट नहीं होती परन्तु वह भी स्वःविभाजन से ही पूर्णता पाता है।
अधूरेपन के अन्य स्तर भी हैं जिससे व्यक्तियों (व्यक्ति विशेषों) में भी अपूर्णता दिखाई देती है। कोई अपनी प्रवृत्तियाँ एक दिशा में जाती हुई पाता है तो दूसरा दूसरी दिशा में। परन्तु इन अपूर्णताओं का इस विषय से कम ही सम्बंध है अतः उन्हें फ़िलहाल छोड़ा जा सकता है।
यह समझ लिया जाना चाहिये कि अस्तित्व एक अपूर्ण अर्द्धक है। आधे गोले की तरह। यह दूसरे गोलार्ध से मिलकर ही पूरा हो पायेगा। अतः दूसरे अर्द्धक की खोज किसी भी व्यक्ति के अस्तित्व की पहली शर्त है। यदि व्यक्ति है तो उसमें अपनी पूर्ति करने वाले दूसरे अर्द्धक की खोज भी होगी। यह उसी तरह से है जैसे एक व्यक्ति जीवित है तो उसमें प्राण भी होगा। यह दूसरे अर्द्धक की ललक भी प्राण की ललक जैसी ही है। उतनी ही इन्टैंस।
पूर्णता की यह इन्टैंसिफ़ाईड ललक ही प्रेम का बीज है। यह ललक बीज है। प्रेम इसका वृक्ष है। प्रेम इसी ललक की व्यापकता है। रूप परिवर्तन है – मैटामॉर्फोसिस है। यह जीवन के अस्तित्व की आवश्यक शर्त है।
परन्तु प्रेम की एक समस्या है। यह एक ललक है, चाहत है, ईक्षा है, चेष्टा है। यह बिल्कुल ही एब्सट्रैक्ट है। इसका कोई रंग रूप आकार प्रकार नहीं है। इसे पकड़ कर कनस्तर में नहीं बंद किया जा सकता है। यह सूक्ष्म है। परन्तु इसके इन्हीं गुणों ने हमें समाधान के बहुत निकट पहुँचा दिया है।
इस सूक्ष्म एवँ अंगविहीन प्रेम के उद्देश्य को पूरा करने के लिये जीवों ने उपकरण विकसित किये। अपने अधूरेपन की विकट समस्या से जूझते जीवों के इन उपकरणों में जब ऊर्जा का संचार होता है तो श्रमण धारा के लोगों ने इस ऊर्जा को वासना कहा। समय बीतने से साथ साथ आश्रम में रहने वाले गुरुओं ने इस शब्द को वर्जित शब्द बना डाला। परन्तु अपने मूल रूप में यह जीवों की इन्द्रियों में बहने वाली ऊर्जा ही है। इसी से सृष्टि को आगे बढ़ाने की योजना पूरी हो पाती है। जो जगत् को जीवित रखती है उस ऊर्जा को बुरा कहने की हिम्मत जुटा पाना एक बड़ा काम था जो कुछ गुरूओं ने दुस्साहसिकता की हद तक किया।
ख़ैर यह जान लें कि वासना एक ऊर्जा है जो उपकरणों में संचरित होती है। यह शरीर के स्तर पर प्रकट होती है और वहीं खर्च हो जाती है। भीतरी प्रेम परतों से इसे कोई लेना देना नहीं होता है। शारीरिक घटना होने से ही यह बहुत छोटे समय के लिए होती है। एकदम उभरती है और शरीर पर अपना प्रभाव छोड़कर कर तत्काल समाप्त हो जाती है।
प्रेम भीतर के स्तर पर है। शरीर से भीतर चेतन स्तर पर। इसीलिये वह शरीर के थक जाने से समाप्त नहीं होता। उसके होने में और ना होने में शरीर का योगदान नहीं होगा। अतः आपके लिये यह टैस्ट भी है। ध्यान से देख लीजिएगा। जितना भाग शरीर में पैदा हुआ या शरीर के कारण पैदा हुआ वह वासना का था और जितना भाग भीतर आत्मा में पैदा हुआ वह प्रेम था।






 प्यार भरी शायरी ,हिन्दी फ्रेंडशिप ,दर्द भरी हिन्दी शायरी, एस.एम.एस , होली एस एम् एस, हिन्दी एस एम् एस, वेलेंटाइन SMS ,लव शायरी ,रहीम दास के दोहें , मजेदार चुटकुले, बेवफाई शेरो – शायरी, बुद्धि परीक्षा , बाल साहित्य , रोचक कहानियाँ , फनी हिन्दी एस एम् एस , फनी शायरी , प्यारे बच्चे , नये साल के एस एम एस , ताऊ और ताई के मजेदार चुटकुले , ग़ज़लें. , कबीर के अनमोल बोल , एक नजर इधर भी , एक छोटी सी कहानी , अनमोल बोल ,hindi sad love sms, love sad sms hindi, sad love hindi sms, sad love poems hindi, sad love shayari sms, sad love shayari sms in hindi, sad love sms hindi, sad love sms in hindi, sad love sms in hindi language, sad love sms messages, sad love story sms in hindi, shayari hindi, Dard Bhari Shayari in Hindi Font, Sad SMS Shayari, Sad shayari, dard bhari shayari, aanso, hindi, ghaza, hindi shayari in english fonts, SAD HINDI SHAYARI AND HINDI, Dosti Shayari, Friendship Shayari, Sad Shayari, Best Hindi Shayari, Hindi Shayari, Hindi SMS, Meaningful Hindi Shayari, Motivational Hindi Shayari, Motivational Shayari, Shayari on Life in Hindi wolliwood Wall paper , Romantic SMS , BEAUTI FULL ROSES , cool picture , cute animal , funny video , HoLi SMS , NEW YEAR SMS साबर मन्त्र , पूजन विधि , गणेश साधना , शिव साधना ,लक्ष्मी साधना , भाग्योदय साधना , यन्त्र तंत्र मंत्र ,

Tuesday, August 9, 2011

फ़िर आज़ तिरंगा छाया है।

देख़ो भारतवालो देख़ो, फ़िर आज़ तिरंगा छाया है।
है पर्व देश का आज यहाँ, ये याद दिलाने आया है।
रंग है केसरीया क्रांति का, और सफ़ेद है जो शांति का।
हरियाला रंग है हराभरा, पैग़ाम देशकी उन्नति का।
अशोकचक्र ने भारत को प्रगति करना जो सिखाया है।
देख़ो भारतवालो देख़ो ।
वो वीर सिपाही होते हैं,सरहद पे शहीदी पाते है।
वो भारत के शुरवीर शहीद सम्मान राष्ट्र का पाते है।
वो बडे नसीबोंवाले है, मरने पर जिन्हें उढाया है।
 देख़ो भारतवालो देख़ो।
हम वादा करते है हरदम, सम्मान करेंगे इसका हम।
चाहे जो जान चली जाये, पीछे ना हटेंगे अपने क़दम।
जन-गण-मन गीत सभी ने फ़िर एक ऊंचे सुर में गाया है।
 देख़ो भारतवालो देख़ो।
कश्मीर से कन्याकुमारी तक, बंगाल से कच्छ की ख़ाडी तक।
उत्तर से दक्षिण, पष्चीम से पूरब की हर हरियाली तक।
हर और तिरंगा छाया है, और भारत में लहराया है।
 देख़ो भारतवालो देख़ो।

Saturday, May 28, 2011

गब्बर सिंहका चरित्र चित्रण

गब्बर सिंहका चरित्र चित्रण

1. 
सादा जीवनउच्च विचारउसके जीने का ढंग बड़ा सरल थापुराने और मैले कपड़ेबढ़ी हुई दाढ़ीमहीनों से जंग खाते दांत और पहाड़ों पर खानाबदोश जीवनजैसे मध्यकालीन भारत का फकीर होजीवन में अपने लक्ष्य की ओर इतना समर्पित कि ऐशो-आराम और विलासिता के लिए एक पल की भी फुर्सत नहींऔर विचारों में उत्कृष्टता के क्या कहने! 'जो डर गयासो मर गयाजैसे संवादों से उसने जीवन की क्षणभंगुरता पर प्रकाश डाला था.Water for ElephantsBorn This Way (Special Edition)True Blood: The Complete Third SeasonOne True LoveOne True Love

दयालु प्रवृत्ति:ठाकुर ने उसे अपने हाथों से पकड़ा थाइसलिए उसने ठाकुर के सिर्फ हाथों को सज़ा दीअगर वो चाहता तो गर्दन भी काट सकता थापर उसके ममतापूर्ण और करुणामय ह्रदय ने उसे ऐसा करने से रोक दिया.


3. 
नृत्य-संगीत का शौकीन: 'महबूबा ओये महबूबागीत के समय उसके कलाकार ह्रदय का परिचय मिलता हैअन्य डाकुओं की तरह उसका ह्रदय शुष्क नहीं थावह जीवन में नृत्य-संगीत एवंकला के महत्त्व को समझता थाबसन्ती को पकड़ने के बाद उसके मन का नृत्यप्रेमी फिर से जाग उठा थाउसने बसन्ती के अन्दर छुपी नर्तकी को एक पल में पहचान लिया थागौरतलब यह कि कला के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त करने का वह कोई अवसर नहीं छोड़ता था.


4. 
अनुशासनप्रिय नायक: जब कालिया और उसके दोस्त अपने प्रोजेक्ट से नाकाम होकर लौटे तो उसने कतई ढीलाई नहीं बरतीअनुशासन के प्रति अपने अगाध समर्पण को दर्शाते हुए उसने उन्हें तुरंत सज़ा दी

5. 
हास्य-रस का प्रेमी:उसमें गज़ब का सेन्स ऑफ ह्यूमर थाकालिया और उसके दो दोस्तों को मारने से पहले उसने उन तीनों को खूब हंसाया थाताकि वो हंसते-हंसते दुनिया को अलविदा कह सकेंवह आधुनिक यु का'लाफिंग बुद्धाथा.


6. 
नारी के प्रति सम्मानबसन्ती जैसी सुन्दर नारी का अपहरण करने के बाद उसने उससे एक नृत्य का निवेदन कियाआज-कल का खलनायक होता तो शायद कुछ और करता.


7. 
भिक्षुक जीवन:उसने हिन्दू धर्म और महात्मा बुद्ध द्वारा दिखाए गए भिक्षुक जीवन के रास्ते को अपनाया थारामपुर और अन्य गाँवों से उे जो भी सूखा-कच्चा अनाज मिलता थावो उसी से अपनी गुजर-बसर करता थासोनाचांदीबिरयानी या चिकन मलाई टिक्का की उसने कभी इच्छा ज़ाहिर नहीं की.


8. 
सामाजिक कार्य:डकैती के पेशे के अलावा वो छोटे बच्चों को सुलाने का भी काम करता थासैकड़ों माताएं उसका नाम लेती थीं ताकि बच्चे बिना कलह किए सो जाएंसरकार ने उसपर50,000 रुपयों का इनाम घोषित कर रखा थाउस युग में'कौन बनेगा करोड़पतिना होने के बावजूद लोगों को रातों-रात अमीर बनाने का गब्बर का यह सच्चा प्रयास था.


9. 
महानायकों का निर्माता:अगर गब्बर नहीं होता तो जय और व??रू जैसे लुच्चे-लफंगे छोटी-मोटी चोरियां करते हुए स्वर्ग सिधार जातेपर यह गब्बर के व्यक्तित्व का प्रताप था कि उन लफंगों में भी महानायक बनने की क्षमता जागी.

Monday, November 15, 2010

एक लड़की का जन्म लेना क्या अपराध है ..

एक लड़की का जन्म लेना क्या अपराध है ..
मुझे मत मारों ।
मै तुम्हारा ही एक अंग हूँ माँ॥
मत रोको मुझे इस सुंदर से को संसार को देखने से ।
मै तुम्हारे जीवन की एक रंग हूँ माँ ॥
अभी तो मै निःसहाय हूँ , अभी मैं तो निष्पाप हूँ माँ।
अभी तो जीने की आस लिए एक अधूरी उमंग हूँ माँ॥
आप औरत हो इस दर्द को पहचानो ।
मैं तुम्हारे ही मातृत्व का एक अंश हूँ माँ॥
हर परिस्थित में मैं तुम्हारे साथ हूँ माँ, जो सपने तेरे तोडे गये थे माँ।
तेरे उन सपनों को मैं अपने हुनर के रंगों से भरुंगी मैं ॥
मुझे से रोशन तेरी दिवाली ।
मुझे रंगीन रहेगी तेरी होली माँ॥
जीवन की रंग हूँ मै माँ ।
लड़कीं हूँ तो क्या मुझ में भी जीने की चाह है ॥
दुनिया देखने की चाह मुझ में भी है माँ ।
तेरे ख्वाब की दरिया हूँ मैं॥
उठती हुई लहरों की तरंग हूँ मैं।
माँ तू नारी है नारी के दर्द को पहचानती होंगी ।
इसी लिए तो मैं आपना दर्द आप से बयाँ कर रही हूँ॥

यह कविता आपको कैसी लगी आप इस पर अपना कमेन्ट जरुर लिखें । धन्यवाद

Monday, June 14, 2010

22 Ways To Make A Girl Smile

1 . Tell her she is beautiful (not fine, or sexy)

2 . Hold her hand at any moment . . . even if its just for a second.

3 . Kiss her on the forehead.

4 . Leave her voice messages to wake up to.

5 . When she is upset, hold her tight and tell her how much she means to you.

6 . Recognize the small things . . . they usually mean the most.

7 . Pick her over all the other girls you hang out with.

8 . Write her notes. (she loves them)

9 . Introduce her to family and friends . . . as your girlfriend.

10 . Play with her hair.

11 . Pick her up, tickle her, and play-wrestle with her.

12 . Sit in the park and just talk to her.

13 . Tell her funny jokes, tell her stupid jokes, or just tell her jokes.

14 . Let her fall asleep in your arms.

15 . If she's mad at you, kiss her.

16 . Give her piggyback rides.

17 . Bring her flowers

18 . Treat her the same around your friends as you do when your alone.

19 . Look her in the eyes and smile.

20 . Let her take as many pictures of you as she wants.

21 . Kiss her in the rain.

22 . If your in love with her . . . tell her.Exile on Main StreetHDMI TO HDMI 6 foot cableExile on Main StreetGlee: The Music, Volume 3 Showstoppers (Deluxe)

खुशी का राज

खुशी का राज
एक आदमी, जो किसी दुर्घटना में अपना एक हाथ गंवा बैठा था, अपनी जिंदगी से बहुत निराश हो गया। उसने आत्महत्या करने की ठान ली ।
एक दिन, वह एक इमारत की बीसवीं मंजिल पर चढ़ गया और नीचे कूदने की तैयारी में था कि तभी उसने नीचे एक आदमी को जाते देखा जिसके दोनों हाथ कटे हुये थे। उसने देखा कि अचानक उस आदमी ने गली में नाचना शुरू कर दिया। यह दृश्य देखकर वह ठिठक गया। उसे अपने ऊपर बहुत शर्म आई। वह सोचने लगा कि जिस आदमी के दोनों हाथ कटे हुये हैं वह कितनी मस्ती में नाच रहा है और एक मैं हूं एक हाथ साबुत होते हुये भी आत्महत्या करने जा रहा हूं।
अपने आपको धिक्कारता हुआ वह नीचे उतर आया और उस बिना हाथ वाले आदमी के पास पहुंचकर बोला - ''दोस्त, अभी मैं उस बीसवीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने वाला था क्योंकि मेरे एक ही हाथ बचा है! और एक तुम हो कि जिसके एक भी हाथ नहीं है इस तरह नाच रहे हो! तुम्हारी खुशी का राज क्या है ?''
दोनों हाथ कटे हुये वाला आदमी बोला - ''अरेऽऽ ! .... मैं कोई खुशी में नहीं नाच रहा हूं......! मेरी नाक में बड़ी तेज खुजली हो रही है .....!

Friday, February 12, 2010

अजन्मी–THE UNBORN DAUGHTER’

प्यारी बेटी तुम्हारी चिट्ठी मिली
पूछा है तुमने तुम बन कर कली
क्युँ ना खिली ।
क्युँ ना मैंने तुम्हे अपना सहारा बनाया
क्युँ ना नन्ही आँखों में कोई सपना सजाया ।
क्युँ ना ये स्वप्निला संसार दिखाया
क्युँ जागने से पहले ही सदा के लिए सुलाया ।

प्यारी बिटिया,
जानती हूँ तुम्हारा आक्रोश बिल्कुल सही है ।
तुम्हारे ना होने में तुम्हारा दोष ज़रा भी नहीं है ।
तुम्हे तुम्हारा आकाश कैसे दुँ बिटिया
जबकि मेरे पैरों तले ज़मीन ही नही है ।
तुम तो फिर भी कह रही हो
मैं तो कह भी न पाई थी
अपने बाद भाई को लाऊँगी इस शर्त पर
दुनियाँ में आई थी ।
खुद आ कर यहाँ माँ को दोषी किया था ।
दादी ने तो देखते ही मुँह फेर लिया था ।
लङकियाँ ही पैदा करती है ये लाँछन भी दिया था।
पापा के expressions तो देख ही ना पाई
कितनी फीकी थी वो बधाई कि
अच्छा फिर लक्ष्मी आई ।
अम्मा को maternity leave के बाद
फिर नौकरी पर जाना है ।
बस यही फिक्र कि लङकी जात
छोङुँ कहाँ कितना खराब ज़माना है ।
नौकर से भी डर, पङोसियों से भी डर
क्रच में भी छोङुँ तो छोटी है ये ही फिक्र
जैसे तैसे एक आया का हुआ इन्तजाम
जिसने मेरे बचपन को किया तमाम ।
पङोसी की किसी लङकी को किराएदार ने कुछ कह दिया था
सो माँ ने हमारा कहीं भी जाना बैन कर दिया था
लङकों से खेलना तो बिल्कुल मना था
बङी होती जा रही हो सदा ये ताना सुना था ।
अपनी मर्जी से अपने subjects भी ना ले पाई
L.L.B. करनी थी पर science दिलाई
डॉक्टर बन गई तो जीवन सुधर जाएगा
वकील बनी तो कोई मुश्किल से ब्याहेगा ।
सदा दुसरों के फैसलों को मान देती रही
एक दिन मेरा भी होगा यही सोच कर सहती रही
मुझे भी कभी आजादी होगी मैं भी खुद सोच पाँऊगी
अपने मुट्ठी भर आसमाँ को अपने चुने तारों से सजाऊँगी
पर ये कभी हो ना पाया
ना कभी आसमाँ मिला ना सजाया ।
किसी चैनल ने अभी एक न्यूज़ दिखाई है
नौ महीने की लङकी झाङियों में पाई है ।
नैना साहनी को भूले थे कि मधुमीता सुर्खियों में आई
जेसिका और आरूषि की तो अभी तक चल रही सुनवाई ।
तेरे और मेरे में एक जेनरेशन का फर्क है
पर बिटिया लङकियों के लिए तो यहाँ आज भी नर्क है ।
आज भी मेरा सहमा सहमा सा व्यक्तित्व है
कलम भले ही कहे पर मन अन अभिव्यक्त है
ऐसी ही बौनी, अभिशप्त, अपाहिज सी
जिन्दगी है तुम्हे देने के लिए
तुम चाहोगी क्या
नहीं ना
तो फिर ज़रा रुक कर आना
नारी शक्ति, महिला आरक्षण, नवजागृति बङे
नये नये शब्द आ रहे हैं जमाने में
अगर कुछ मेरे हाथ भी आया
धूप का वो टुकङा गर मेरे आँगन उतर आया
तो मैं तुझे बुलाऊँगी
जो मुझे ना कभी मिला वो आसमाँ तुझे दिलाऊँगी
फिर तु आना
पर देख आने से पहले
चिट्ठी जरूर लिखना ।


तुम्हारी माँ.....

Wednesday, January 6, 2010

ममता का वरदान हैं माँ !

ममता का वरदान हैं माँ !
बालक का अभिमान हैं माँ !
जीवन का आदर्श हैं माँ !
ऐसी प्यारी मेरी माँ !

जीवन की शुरुआत हैं माँ !
प्यार की दौलत लुटाए माँ !
ऐसी प्यारी मेरी माँ !

प्यार की ठंडी फुहार हैं माँ !
जीवन की पतवार हैं माँ !
अंधेरे मे प्रकाश हैं माँ !
ऐसी प्यारी मेरी माँ !

जग के सारे तीर्थ हैं माँ !
संसार मे सबसे बढ़कर हैं माँ !
मेरी तो भगवान हैं माँ !
ऐसी प्यारी मेरी माँ !

Wednesday, November 4, 2009

सुख और दुःख..

सुख और दुःख केवल मानसिक स्थिति है.
संसार रूपी समुद्र में जीवन एक नाव है
जिसमे सुख और दुख नाम की लहरे आती और जाती रहती है.
और जब तक जीवन की ये नौका चल रही है
तब तक सुख और दुख दोनों ही लहरे समय समय पर आकर
इस नाव की दिशा निर्धारण करती रहेंगी.
लहरो की तीव्रता का अनुमान नाविक को स्वयं करना होता है
जो उसे मंजिल तक पहुचाने में मदद कर सके.
वो कहते है न की मैं दुखी था क्योंकि मेरे पैर मैं जूता नही था
पर जब एक इंसान को देखा कि उसका तो पैर ही नही है तो
मुझे अहसास हुआ की मैं कितना सुखी था
बस जिन्दगी के इस नजरिये का नाम ही सुख और दुख है |

क्रोध का परिवार (Really Interesting

क्रोध का परिवार (Really Interesting




क्रोध से हम सब परिचित हैं,परंतु क्या आप जानते हैं कि क्रोध का भी अपना भरा-पूरा परिवार है.
तो आइए,क्रोध के परिवार से आपका परिचय करवाए.

क्रोध की एक लड़ली बहन है,जिसे जिद्द कहा जाता है . वह हमेशा क्रोध के साथ रहती है.
क्रोध की पत्नी का नाम है हिंसा. वैसे तो वह पीछे छिपी रहती है.लेकिन कभी-कभी आवाज़
सुनकर बाहर जाती है. क्रोध के बड़े भाई का नाम हैं-अहंकार.

क्रोध के पिता श्री भी है. जिनसे वह डरता भी है. उनका नाम है-भय.
(शायद इसलिए कहा जाता है, कि क्रोध अँधा नही सयाना होता है.)
जैसे- क्या आपने किसी आरोपी को न्यायधीश के सामने क्रोध करते देखा है.
क्या आपने आयकर-अधिकारी के आगे किसी व्यापारी को क्रोध करते देखा है.

क्रोध की दो बेटियाँ-निंदा और चुगली है. पहली मुँह के पास तो दूसरी कान के पास रहती है.
क्रोध का बेटा बैर है. ईर्ष्या इस खानदान की नकचड़ी बहू है. क्रोध की पोती का नाम घृणा है, जो
हमेशा नाक के पास रहती है. जिसका काम नाक-भौंह सिकोड़ना है. क्रोध की माँ का नाम उपेक्षा है.

उम्मीद है साथियों, क्रोध के परिवार की रोचक जानकारी आपको हासिल हुई, एवं मुझे
उम्मीद है कि आप इसकी परछाई से भी दूर रहने का प्रयास करेगे.

Sultan of Brunei *

The Princess wears a crown of diamonds
and carries a small bouquet of flowers studded with diamonds.
She also wears huge diamonds as earrings, adding sparkle to her face.

Brunei's Sultan Hassanal Bolkiah ... President of the richest country in the world
Popular, lavish, ... uses gold in everything
Was born literally eating with spoons made of gold
Clothes worn embroidered with gold and silver

These are some pictures of his palace ...

The largest and most luxurious palace in the world...
Consists of 1788 rooms with some furnished in gold and diamond-encrusted
257 bath inlaid with gold and silver
and a garage to accommodate 110 cars
The palace has 650 suites ... each furnished at not less than 150,000 thousand euros
This requires the visitor to spend 24 hours just to inspect each room for 30 seconds




Sultan of Brunei car inlaid with pure gold
When the Sultan of Brunei's daughter married,
the legendarycelebrations continued for 14 days,
at a cost of about five million dollars,
attended by more than 25 heads of state and family members.



When the Sultan of Brunei's daughter married,
the legendarycelebrations continued for 14 days,
at a cost of about five million dollars,
attended by more than 25 heads of state and family members.



One of the cars of theSultan of Brunei

At the special request of the Sultan of Brunei,

theRolls Royce company
combined their car designs with that of Porsche.
This vehicle is currently in London
for use during his stay in Britain











Wikipediasays he has
531 Mercedes-Benzes
367 Ferraris
362 Bentleys
185 BMWs
177 Jaguars
160 Porsches
130 Rolls-Royces
And 20 Lamborghinis

Bringing the total number of his cars to 1,932

Sunday, November 1, 2009

18 rules for lovely life..:) *


 

18 Rules For Lovely Life


 


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

 
 


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
 
 


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
 
 


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
 
   


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

   


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

   


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~

~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~


~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~~
 


 





 
Every Little Smile can touch Somebody's heart May U find hundreds of reasons to smile today and May U be the reason for someone else to smile always!

 

Have a nice day

 





 clip_image001

 



jadeja anirudhsinh(kabra2)




--
साधू सा आलाप कर लेता हूँ ,
मंदिर जाकर जाप भी कर लेता हूँ ..
मानव से देव ना बन जाऊं कहीं,,,,
बस यही सोचकर थोडा सा पाप भी कर लेता हूँ
आपका दोस्त
राज शर्मा

(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ --  raj

1