Tuesday, March 25, 2008

डेटिंग...सगाई के बाद

चलिए, लंबे समय से चले प्यार पर आखिर सगाई की मोहर लग ही गई। लेकिन शादी होने में अभी समय है और डेटिंग करने के लिए काफी समय है। प्यार की डेटिंग अलग होती है लेकिन सगाई होते ही इस डेटिंग में कुछ अलग बात आ जाती है। इस संदर्भ में मँगेतर की आशाएँ बढ़ जाती हैं। लेकिन सगाई के बाद जब भी डेट पर जाएँ तो कुछ बातें अवश्य ध्यान में रखें-

-मँगेतर के बुलाने पर एकदम से तैयार न हो जाएँ।

-घर में किसी बड़े व्यक्ति को अवश्य बता कर जाएँ कि आप कहाँ जा रही हैं।

-ब्लाइंड डेटिंग पर न जाएँ।

-किसी अनजान और सुनसान जगह पर जाने से बचें।

-अँधेरा होने तक घर जरूर लौट आएँ।

-गाड़ी में बैठें तो शीशे कभी पूरे न चढ़ाएँ।

-पारदर्शी, भड़काऊ या तंग वस्त्रों का प्रयोग न करें।

-डिस्को व क्लब में रात को दर तक न रुकें और पब की ओर तो कदापि रुख न करें।

-अपने अन्य युवक मित्रों से परिचय को ज्यादा उतावली होने का प्रयास न करें।

-मँगेतर की दैहिक तृप्ति के लिए कभी हाँ न करें और हँसी-मजाक सीमा में रह कर
करें।

- अश्लील भाषा या अश्लीलता पर न उतरें।

डेटिंग पर अगर गई हैं तो आपको इन बातों का ध्यान रखना चाहिए-
प्यार की डेटिंग अलग होती है लेकिन सगाई होते ही इस डेटिंग में कुछ अलग बात आ जाती है। इस संदर्भ में मँगेतर की आशाएँ बढ़ जाती हैं


- किसी अच्छे से पार्क या रेस्तराँ में बैठें।

- दिन के वक्त मिलना ज्यादा ठीक रहता है।

- शिष्टता बनाए रखें चाहे मँगेतर कितना भी उतावला हो।

- आपका चरित्र बनाए रखना आपके हाथ में हैं, इसलिए अपनी दृढ़ता बनाए रखें।

- रीति-रिवाजों को सम्मानजनक शब्दों में परिभाषित करें।

- आपसी समझदारी की बातें करें।

- सेक्स जैसे मामलों में कुछ अनभिज्ञता दिखाएँ।

No comments:

Post a Comment

1