Wednesday, August 19, 2009

कोमल कली सी बेटी



कोमल कली सी बेटी , पापा के आगंन मे चहकी ।
बनके सबकी लाडली , पुरे घर उपवन मे महकी ।


लाडों से पली, सबकी दुलारी बिटिया स्कूल चली ।
देख कर उस चिडिया को, मन अति आनंदित होता था ।


छोटी सी बेटी, उसके छोटे छोटे हाथ, पापा को दुलराते ।
जैसे कोइ मां अपने बेटे को दुलराती है ।

पापा उसकी छॊटी सी गोद मे सर रख कर खो जाते ।
ऐसा सुखद एहसास सिर्फ़ मा की गोद मे ही होता है ।


पापा बेटी साथ साथ, सुबह घर से स्कूल के लिये जाते ।
दोपहर मे पापा बेटी को स्कूल से लेकर घर आते ।


फ़िर दोनों साथ साथ, खाना खा कर थोडी देर सो जाते ।
कभी बेटी मां बनकर पापा को सुलाती, कभी पापा उसे सुलाते ।


फ़िर उठकर पापा आफ़ीस जाते, बिटीया फ़िर दादी बूआ मां ।
इन सबका प्यार लेती और मानों उनपर एहसान करती ।


शाम को पापा के लोटते ही उन पर लद लेती ।
बहुत मस्ती करती पापा से , और कुश्ती तक लड लेती ।


जीत तो बिटिया कि तय थी , क्योंकी ये तो पापा बेटी मे ।
तय शुदा नूरा कुश्ती होती थी । जीत के बाद बेटी ताली बजाती ।


कभी बेटी मेहरबान होती , तो पापा को भी झूंठ मूंठ मे ।
बोलती ॥ पापा अबकी बार तुम जीतना , मैं हारूंगी ।


ऐसा कभी हुवा है , कभी अपनी बहादुर बेटी से कोई पापा जीता है ।
पापा फ़िर जान बूझकर हार जाते, बेटी कहती क्या पापा ? फिर हार गये ।













No comments:

Post a Comment

1