Tuesday, December 21, 2010

जुस्तजू थी दो पल ज़िन्दगी की,

जुस्तजू थी दो पल ज़िन्दगी की,
ज़िन्दगी को दिल से लगा बैठा
खोज रहा था अपनी पहचान,
आईने को अपना अस्तित्वा बना बैठा
आंखों को मीचे देखा था सूरज को एक दिन,
किरणों को अपना इरादा बना बैठा,
छुप के बादलों से देख रहा था चंदा,
अँधेरी रातों को मैं दुश्मन बना बैठा
नही जाते थे गली के उस मोड़ कभी,
उस मोड़ पर अश्याना बना बैठा,
जिस हवा की ज़रूरत कभी थी होती,
आज उसे चिर मैं ख़ुद की पहचान बना बैठा
आज अपने ही दामान को मैं छोड़,
किसी और के ख्वाब खुदके बना बैठा

क्या कहें उन निगाहों की बात,

क्या कहें उन निगाहों की बात,
चुपके एक पल उन्होंने देखा था जो,
वो शरारत उन आंखों की कहानी,
जुबां खुदके शब्द खोज रहा था जो

वो पलकों का नीचे झुकाना,
वो शर्मा के मंद मुस्काना,
उठती पल भर वो पलकें देखी,
दिल में बस गया खिलता उनका रूप सुहाना

दो निगाहों में गहराई कितनी,
इन्तीहाँ डूबता जा रहा हूँ,
वो मस्ती आंखों में देखी,
अब तो दुनिया जहान सब भूल गया हूँ जो

कौन कहता है ख्वाहिशें बदल गयी,

कौन कहता है ख्वाहिशें बदल गयी,
आज भी मंजिल है वही,
आज भी सुन्दर लगती हो प्रिये,
इन सालों में चेहरा बदल गया है कहीं,
आज भी वो कशिश बिखेरती हो,
दिल में छुपी रहती हो वहीँ.
आँखों में आज भी तुम्हारे है जादू,
आज भी तेरे संग ज़िन्दगी जीने की तम्मना वही।

किसीकी याद मे तड़पता है ये दिल

किसीकी याद मे तड़पता है ये दिल
एक आरजू लिए धड़कता है ये दिल

लाख हो मैखाने इस शहर मे लेकिन
एक तेरे ख़याल से बहकता है ये दिल
किसीकी याद मे ...........

तेरी जुल्फ से गिरा वो फुल,सीने से लगाया मैंने
फुल से जियादा अब महकता है ये दिलकिसीकी याद मे ...........

दिखलाके एक झलक जाने वो कहा खो गए
कहा कहा न जाने अब भटकता है ये दिल
किसीकी याद मे.............

तेरा अहसास ही तो है सनम

तेरा अहसास ही तो है सनम,ये जाँ मेरे जिस्म की
सुकू पाती है ये रूह मेरी,खुशबु लेकर तेरे हुस्न की
होती है तेरे एक तबस्सुम से,कायनात ये शब-नमी 
रहती है मेरी बेचैनीयो को अक्सर,आरजू तेरे वस्ल की  






नींद खुली जो ख्वाब से,तो हालात ऐसे थे बदले हुवे
नफरत की गर्मी से,उम्मीदों के बरफ थे पिघले हुवे 
कब लगी आग,कब उठा धुवां,इल्म ये भी ना हुवा
बस मिल गये जो राख में,वो अरमा थे मेरे जले हुवे

बात क्या बताये हम इस दिल-ए-बेजार की

बात क्या बताये हम इस दिल-ए-बेजार की
बिताये ना बितती है अब घडी इन्तेजार की

 हसरते सीने में और तस्वीर वो निगाहों में
हाय!रह गयी है अब ये बाते सब बेकार की

गर एक खता है इश्क तो खतावार है हम
फिर कोई फरमाए सजा इस गुनाहगार की

करके दफन अरमा,जाये तो कहाँ जाये हम
बुझाये ना बुझती है शम्मा ये मजार की

जिंदगी बीती गम ना बाटा तेरा किसीने "राज "
अब भी आस है तुम्हे किसी गमगुसार की   

हाल-ए-दिल सुनाने की अदा ख़ूब है

शरमा के इस तरह मेरी बाहों में आने की अदा ख़ूब है  
बेताब धडकनों को जुल्फोंतले मिलाने की अदा ख़ूब है
थर-थराते लबो से कुछ कहने की वो ना-काम कोशीशे
और गर्म सासों से हाल-ए-दिल सुनाने की अदा ख़ूब है 


तेरी बाहों के दायरे,अब मेरी जिंदगी के है
इन से आगे अब मेरी,कोई दुनिया नहीं
तेरी जुल्फों  के साये,मुहाफ़िज है ख्वाबो के 
इन के सिवा  अब मेरा,कोई आशियाँ नहीं  

ऊंटनी कै दुध आले ३ थन होवैं सै !

ताऊ किसी काम से शहर गया हुवा था ! वापसी मे बस मे काफ़ी भीड भाड थी !
ताऊ किसी तरह जबरदस्ती करता हुवा अपने लठ्ठ को लेके बस मे चढ तो लिया !
पर बैठण की जगह मिली कोनी ! ताऊ का माथा दिन भर की परेशानी से कुछ गर्म
तो था ही सो चुप चाप बस का डन्डा पकड कै खडा हो गया !

असल मे ताऊ शहर मे अपने लडके की स्कूल मे गया था ! क्योन्की ताऊ के छौरै नै
स्कूल म मास्टरनीजी तै किम्मै उटपटांग हरकत कर दी थी ! सो मास्टरनीजी ताऊ कै
छोरै पै किम्मै ज्यादा ही भडक ली थी और उस बालक नै स्कूल तैं निकालण की
जुगत भिडावै थी ! और इसीलिये ताऊ को स्कूल मे बुलवाया था ! इब ताऊ भी ताऊ
ही था ! वो भी जाकै मास्टरनी जी तैं भिड लिया !

मास्टरनी जी ने ताऊ को अन्ग्रेजी मे कुछ गालियां दे दी ! वो तो गनीमत की ताऊ का
अन्ग्रेजी से कुछ उधार लेना बाकी नही था सो ताऊ कुछ समझा नही ! और ताऊ को
मुर्ख समझ कै मास्टरनी जी किम्मै ज्यादा ही चटर पटर करण लाग री थी !
अब आप तो जानते ही हैं कि अन्ग्रेजी बोलनै वाले को कोई गांव का ताऊ मिल जाये
तो अपनी अन्ग्रेजी का सारा ज्ञान उसी पर उंडेल देते हैं !

तब ताऊ नै भी अपणी देशी जबाण मे किम्मै उलटा सीधा बोल दिया !
तब मास्टरनी जी चिल्लाई - सिक्युरिटी..सिक्युरिटि... असल मै वो सिक्युरिटी वाले को
बुलवा कर ताऊ को बाहर निकलवाना चाहती थी ! जब वो सिक्युरिटी..सिक्युरिटि...
चिल्लावण लाग री थी तब ताऊ नु समझ्या के यो बोल री सै .. सेक रोटी.. सेक रोटी..!
इब ताऊ का तो पारा चढ लिया और ताऊ बोला - अर मास्टरनी मै क्यूं रोटी सेकूं ?
रोटी सेक तू ! हम तो मर्द आदमी सैं ! रोटी नी सेक्या करते ! और मास्टरनी जी नै
ताऊ को बाहर का रास्ता दिखा दिया ! और ताऊ किसी तरह भूखा प्यासा घर आ गया !

घर लौट कर ताऊ की इच्छा हलवा खावण की हो री थी ! और ताई किम्मै
बणा कै देण आली नही थी ! सो ताऊ नै जोगाड लगाते हुये कहा -
अर भागवान सुण .. जरा ! आज त हल्वा बणा तू !
ताई बोली - क्यूं के काम करकै आया सै ? जो तेरे लिये हलवा बणाऊं ?

ताऊ बोल्या - अर मैं रामलाल तैं शर्त जीत कै आया सूं !
ताई बोली - कुण सी शर्त जीती सै तन्नै ! जरा हमनै भी बता !
ताऊ - मैं बोल्या, ऊंटनी कै दुध आले थन होवैं सै ! रामलाल बोल्या
- कि नही होवैं सै !
ताई - तो तू क्यूं कर जीत गया ? सारी दुनियां जानै सै कि ऊंटनी कै ४
ही थण होवैं सै !
ताऊ बोल्या - नही ३ होवैं सै ! तू मान जा !
ताई - मैं मान ही नही सकती ! झूंठी बात किस तरियां मानी ज्यागी !
ताऊ नै पूछी - इब भी सोच ले ! मानैगी या नही ?
ताई बोली - जा जा फ़ालतू बात ना करया करै ?
इब ताऊ नै किम्मै छोह (गुस्सा) सा आग्या घणे दिनों मै ! और राज भाटियाजी
नै ताऊ को कल ही दो लठ्ठ भेजे थे जरमनी तैं ! सो ताऊ नै तो उठा कै
ताई कै मार दिये कई लठ्ठ ! और ताई तो आज ताऊ का रूप देख कै रोती रोती
एक तरफ़ मै बैठगी ! और आज ताऊ कै हाथ मे मेड इन जर्मनी लठ्ठ देखकै
बोली -- हां बिल्कुळ मानगी थारी बात ! ऊंटनी कै दूध आले ही थन होवैं सैं !
ताऊ बोल्या - सही कह री सै ! रामलाल भी इसी तरह लट्ठ खाकै ही मान्या था !

यदि किम्मै उंच नीच हो जाती तो

परसों रात की बात
अकस्मात
एक क्युट सी छोरी ने ताऊ को रोका
हम समझे पहचानने मे हो गया धोखा !
हम ताऊ-सुलभ लज्जा से
नजर झुकाए गुजर गये
छोरी के केश मारे गुस्से के बिखर गये
जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगी-
गांव के जवान लोगो, आवो
इस शरीफ़जादे ताऊ से मुझको बचाओ
मैं पलको मे अवध की शाम
होठों पर बनारस की सुबह
बालों मे शबे-मालवा
और चेहरे पर बंगाल का जादू रखती हूं
फ़िर भी इस लफ़ंगे ताऊ ने मुझे नही छेडा
क्या मैं इसकी अम्मा लगती हुं ?
ताऊ बोल्यो अरे छोरी बात तो तू सांची कहवै सै
पर मन्नै या बतादे
यदि किम्मै उंच नीच हो जाती
तो ताई लठ्ठ लेकै
के थारै बाप के पास जाती ?

ताऊ ने करवाया ताई और भैंस का बीमा

ताऊ ने करवाया ताई और भैंस का बीमा



बीमा एजेंट बड़ा मायूस हो गया , जब ताऊ से उसका बीमा का काम नही बना ! पर ताऊ के दिमाग म्ह तो खुराफात ही चल री थी ! इब ताऊ उस एजेंट तैं बोल्या   -- अरे तू एक काम कर ! मेरा बीमा करना तो छोड़ और तू मेरी लुगाई का और भैंस का बीमा करदे ! इब एजेंट तो हो गया बिल्कुल खुश ! और जितना भी बड़ा बीमा हो सकता था ! उतना बड़ा बीमा ताई का और ताऊ की भैंस का करके चला गया ! इधर ताऊ ने प्लान बना रक्खा था ! उसी के अनुसार उसने इतने बड़े २ बीमे करवाए थे !



इब ताऊ के चैन तैं बैठण आला था ? दो तीन महीने हुए भी नही थे की ताऊ ने अपनी लुगाई और भैंस को अपनी ससुराल यानी ताई के मायके भेज दिया और ख़ुद पहुँच लिया पुलिस थाने में !



थाने में जाकै ताऊ बोला - थानेदार साब ! मेरी लुगाई और भैंस मर गी सै ! रपोर्ट लिख ल्यो ! इब थानेदार नै पूछी की ताऊ क्यूँकर मर गी ? के बेमारी हुई थी ? ताऊ बोल्या -- जी ये तो मन्नै मालुम नही , पर बस  उनकी उम्र पुरी हो ली थी सो वो दोनु एक ही साथ मर ली !  थानेदार को बड़ा आश्चर्य हुवा और उसको कुछ शक पड़ गया ! इधर ताऊ भी दुनियादारी के धक्के खा खा के होशियार हो चुका था ! सो थानेदार के साथ गाम आली भाषा में तोड़ कर लिया ! यानी दान-दक्षिणा दे के रपोर्ट लिखवा कर आगया ! और बीमा कम्पनी म्ह क्लेम लगा दिया !

थोड़े दिन में ताऊ का क्लेम पास हो गया और ताऊ ने सारे रुपये क्लेम के हथिया लिए ! और थोड़े दिनों बाद ताई को और भैंस को वापस बुलवा लिया !  उसने पहचान छुपाने को भैंस के सींग तोड़ डाले और उसकी पूंछ काट डाली ! लेकिन गाम में ताऊ से जलने वाले भी कई थे ! उनसे ये सहन ही ना हो री थी की ताऊ जिंदा बैठी ताई के नाम से क्लेम लेके मजे करण लाग रया सै !



उन लोगो ने बीमा कम्पनी म्ह जाकै शिकायत दर्ज करवा दी ! और बीमे कम्पनी वालो ने पुलिस थाने में रपोर्ट कर दी ! और वो पुलिस लेके ताऊ के घर तफ्तीश करने आ धमके ! इब पुलिस वालो ने बड़े ध्यान से भैंस को देखा और बोले -- ताऊ ये भैंस तो वो नही सै  जिसका बीमा करवाया था ! सो इसका क्लेम तो ठीक सै ! इब ताई नै बुला !  ताई को देख कर पुलिस आले बोले -- अरे ताऊ ये तो वो की वो ताई सै ! ये तूने बहुत बड़ा जुल्म करया सै !  बोगस क्लेम और धोखाधडी का केस बनेगा !



इब ताऊ बोल्या -- भाई मैं तो थारी ताई को भी इस भैंस जैसी ही बना देता , पर क्या करूँ ? ना तो थारी ताई के सींग सै और ना ही पूंछ सै !

कच्चा-पक्का मकान था अपना

कच्चा-पक्का मकान था अपना
फिर भी कुछ तो निशान था अपना
अपना तुमको समझ लिया हमने
तुम भी लेते समझ हमें अपना
वो भी गैरों‍-सी बात करने लगे
जिनके होंठों पे नाम था अपना
है पीपल ना पेड़ बेरी का
ये शहर है, वो गांव था अपना
इससे आगे तो रास्ता ही नहीं
शायद ये ही मुकाम था अपना

दो चार बार हम जो कभी हँस-हँसा लिए

दो चार बार हम जो कभी हँस-हँसा लिए
सारे जहाँ ने हाथ में पत्थर उठा लिए
रहते हमारे पास तो ये टूटते जरूर
अच्छा किया जो आपने सपने चुरा लिए
चाहा था एक फूल ने तड़पे उसी के पास
हमने खुशी के पाँवों में काँटे चुभा लिए
सुख, जैसे बादलों में नहाती हों बिजलियाँ
दुख, बिजलियों की आग में बादल नहा लिए
जब हो सकी न बात तो हमने यही किया
अपनी गजल के शेर कहीं गुनगुना लिए
अब भी किसी दराज में मिल जाएँगे तुम्हें
वो खत जो तुम्हें दे न सके लिख लिखा लिए।
- कुँअर बेचैन

आराम करो आराम करो

आराम करो

एक मित्र मिले, बोले, "लाला, तुम किस चक्की का खाते हो?
इस डेढ़ छटांक के राशन में भी तोंद बढ़ाए जाते हो।
क्या रक्खा माँस बढ़ाने में, मनहूस, अक्ल से काम करो।
संक्रान्ति-काल की बेला है, मर मिटो, जगत में नाम करो।"
हम बोले, "रहने दो लेक्चर, पुरुषों को मत बदनाम करो।
इस दौड़-धूप में क्या रक्खा, आराम करो, आराम करो।

आराम ज़िन्दगी की कुंजी, इससे न तपेदिक होती है।
आराम सुधा की एक बूंद, तन का दुबलापन खोती है।
आराम शब्द में 'राम' छिपा जो भव-बंधन को खोता है।
आराम शब्द का ज्ञाता तो विरला ही योगी होता है।
इसलिए तुम्हें समझाता हूँ, मेरे अनुभव से काम करो।
ये जीवन, यौवन क्षणभंगुर, आराम करो, आराम करो।

यदि करना ही कुछ पड़ जाए तो अधिक न तुम उत्पात करो।
अपने घर में बैठे-बैठे बस लंबी-लंबी बात करो।
करने-धरने में क्या रक्खा जो रक्खा बात बनाने में।
जो ओठ हिलाने में रस है, वह कभी न हाथ हिलाने में।
तुम मुझसे पूछो बतलाऊँ, है मज़ा मूर्ख कहलाने में।
जीवन-जागृति में क्या रक्खा जो रक्खा है सो जाने में।

मैं यही सोचकर पास अक्ल के, कम ही जाया करता हूँ।
जो बुद्धिमान जन होते हैं, उनसे कतराया करता हूँ।
दीए जलने के पहले ही घर में आ जाया करता हूँ।
जो मिलता है, खा लेता हूँ, चुपके सो जाया करता हूँ।
मेरी गीता में लिखा हुआ, सच्चे योगी जो होते हैं,
वे कम-से-कम बारह घंटे तो बेफ़िक्री से सोते हैं।

अदवायन खिंची खाट में जो पड़ते ही आनंद आता है।
वह सात स्वर्ग, अपवर्ग, मोक्ष से भी ऊँचा उठ जाता है।
जब 'सुख की नींद' कढ़ा तकिया, इस सर के नीचे आता है,
तो सच कहता हूँ इस सर में, इंजन जैसा लग जाता है।
मैं मेल ट्रेन हो जाता हूँ, बुद्धि भी फक-फक करती है।
भावों का रश हो जाता है, कविता सब उमड़ी पड़ती है।

मैं औरों की तो नहीं, बात पहले अपनी ही लेता हूँ।
मैं पड़ा खाट पर बूटों को ऊँटों की उपमा देता हूँ।
मैं खटरागी हूँ मुझको तो खटिया में गीत फूटते हैं।
छत की कड़ियाँ गिनते-गिनते छंदों के बंध टूटते हैं।
मैं इसीलिए तो कहता हूँ मेरे अनुभव से काम करो।
यह खाट बिछा लो आँगन में, लेटो, बैठो, आराम करो।

Saturday, December 18, 2010

ताई, छोरी और ट्रेफिक हवलदार

ताई, छोरी और ट्रेफिक हवलदार



ताऊ का शहर के अस्पताल मे आपरेशन हुया था ! सो ताई
को शहर जाणा था ! सो ताई चढ ली शहर जाण आली बस मै !
बस मै घणी ठाडी भीड हो री थी ! बैठण की जगह कितै भी नही थी !
आगे आगे की सब सीटों पै कालेज जाण आले छोरे बैठे थे !
ताई को अनदेखी सी करके सारे छोरे सीटों पै जमे ही रहे !
कोई भी ना उठया ! ताई नै थोडी देर तो इन्तजार किया फिर
वहीं बस के बोनट पर बैठ गई !
थोडी देर बाद दो तीन कालेज जाण आली छोरियां अगले स्टाप
से बस मै चढी ! उन छोरीयां के चढते ही बैठे हुये लडकों ने
उनके लिये सीट खाली कर दी और अपनी सीटों पर उन छोरियों
को बैठा लिया और खुद खडे हो लिये ! ये देख कर ताई को
किम्मै छोह (गुस्सा) सा आगया ! ताई उन लडकों से तो किम्मै
ना बोली पर उन छोरियां तैं बोली - इतना इतराणै (गुरुर) क्युं
लाग री हो ? आज नही तै कल थमनै भी इसी बोनट पै आणा सै !


शहर पहुंच कै ताई बस तै उतर ली और अस्पताल की तरफ़ चाल
पडी ! रास्ते मै चोराहा पार करणा था सो ताई नै लाल पीली
लाइट का किम्मै बेरा था नही सो वो तो चाल पडी मूंह ठा के !
लाल लाइट मै चोराहा पार करते देख कै, ट्रेफ़िक होलदार सीटी
मारण लाग ग्या ! पर ताई तो सीधी ही चाली जावै थी ! फ़िर
दोड कै होलदार साब नै ताई को रोका !
और बोला- क्युं ताई मरण का सोच कै आई सै के ?
ताई- अरे बेटा मैं क्युं मरण लागी ! तैं ढंग सै नही बोल सकदा के ?
या तनै बात करण की तमीज नही सिखाई तेरे घर आला नै ?
होलदार-- ताई मैं इतनी देर तैं सीटी मारण लाग रया सूं अर तैं तो
रुकदी ही नही ?
ताई बोली-- अरे तेरी के अक्ल खराब हो राखी सै ?
इब मेरी या उम्र के तन्नै सीटी पर रुकण की दिखै सै ?
अपनै जमानै मै तो मै एक सीटी पर ही रुक जाया करै थी !
और छोह मै आके ताई नै होलदार के दो कान तले बजा दिये !

Tuesday, December 14, 2010

अनोखा रिश्ता

अनोखा रिश्ता

मोहन को अपने बाबा से बहुत प्यार है। घर में असके माता-पिता भी हैं, पर मोहन को अपने बाबा के साथ रहना अच्छा लगता है। बाबा मोहन को कहानियाँ सुनाते हैं, उसके साथ गाँव घूमने जाते हैं और कभी भूले से भी उसे डांटते नहीं।


आज बाबा अपने पोते मोहन के लिए टोकरा भर आम लाए हैं। आम देखते ही मोहन खुश हो गया। बाबा ने आम बाल्टी में डालकर धोए। उसके बाद दोनों ने जी भरकर मीठे-मीठे आम खाए।

मोहन ने बाबा से कहा, ”बाबा, अगर हमारे घर में एक आम का पेड़ होता तो कितना अच्छा होता! जब जी चाहता, आम तोड़कर खाते।“

”हाँ, मोहन बेटा, आम का पेड़ फल के अलावा और भी बहुत-सी चीजें हमें देता है।“

”आम का पेड़ और कौन-सी चीजें देता है, बाबा?“

”देखो बेटा, आम का पेड़ जब बड़ा हो जाता है तो ठंडी छाया देता है। आम की पत्तियों से बंदनवार बनाई जाती है।“

”रामू भैया की शादी में इसीलिए उनके घर में बंदनवार और पानी के कलश पर आम की पत्तियाँ लगाई गई थीं!“

”अरे तुम भूल गए, आम की पत्तियों से तुम पीपनी बनाकर बाजा भी तो बजाते हो।“ बाबा ने हॅंसते हुए कहा।

”आम का पेड़ सच में बहुत अच्छा होता है, बाबा। हम अपने घर के आँगन में आम का पेड़ ज़रूर लगाएंगे।“

”ठीक है। मैं कल ही तुम्हारे लिए आम का पौधा ले आऊंगा।“

अगले दिन बाबा सुबह-सुबह आम का पौधा ले आए। बाहर के दरवाजे से ही आवाज दी,

”मोहन, तुम्हारे लिए आम का पौधा ले आया हूँ। जब यह पौधा पेड़ बन जाएगा तो इस पर तोते, कोयल, मैना और न जाने कितने तरह के पक्षी आया करेंगे।“

”वाह! तब तो बड़ा मजा आएगा। कोयल की आवाज कितनी मीठी होती है!“

”हाँ, मोहन, पेड़ इंसान और पक्षियों के सबसे अच्छे दोस्त होते है। पंछी तो पेड़ों पर ही बसेरा करते हैं।“

”बाबा, पेड़ तो बात नहीं करते, फिर वे हमारे दोस्त कैसे बन सकते हैं?“

”देखो बेटा, जिस तरह दोस्त तुम्हारी मदद करते हैं, उसी तरह बिना तुमसे बात किए पेड़ भी तुम्हारी मदद करते हैं।“

”वह कैसे, बाबा?“

”यह बात ठीक से समझ लो। पेड़ वातावरण से जहरीली कार्बन डाईआक्साइड गैस लेते हैं और हमें साफ़ हवा यानी आक्सीजन देते हैं। आक्सीजन न हो तो हम सांस नहीं ले सकते, यानी जिंदा ही नहीं रह सकते।“

”तब तो पेड़ बहुत अच्छे होते हैं। लेकिन एक बात समझ में नहीं आती। फिर भी लोग पेड़ों को काटते हैं, भला क्यों?“ मोहन ने भोलेपन से पूछा।

”पैसों के लालच में। वे नहीं जानते कि पेड़ों को काटने से हवा में जहरीली गैस बढ़ती जाती है।“

”मैं समझ गया, बाबा। पेड़ हमारे सबसे पक्के दोस्त हैं।“

”ये लो, लगा दिया आम का पोधा,“ बाबा ने इतना कहते हुए पौधे के आसपास थोड़ा पानी डाला।

”बाबा, मैं इस पौधे को रोज पानी दूंगा। जब इसमें आम लगेंगे तो हम दोनों जी भरकर खाएंगे।“

”मेरे बच्चे, हो सकता है, तेरा बाबा आम के फल न खा सके, पर तुझे जरूर मीठे आम मिलेंगे।“

”क्यों बाबा, आप आम क्यों नहीं खाएंगे?“

”अरे, तेरा बाबा बूढ़ा जो हो गया है, पर मेरी सौगात तुझे जरूर मिलती रहेगी।“

”नहीं, बाबा। आप आम जरूर खाएंगे।“ मोहन ने दृढता से कहा।

बाबा ने प्यार से मोहन का सिर सहलाकर उसे आशीर्वाद दिया, और कहा-

”भगवान तुझे खुश रखे। इस पेड़ को अपने बाबा की तरह ही प्यार करना, मोहन!“

समय बीतता गया। मोहन रोज आम के पौधे को पानी देता। पौधा धीरे-धीरे पेड़ का रूप लेकर बड़ा होने लगा। उसके हरे-हरे पत्ते सबको अच्छे लगते। कुछ समय बाद आम के पेड़ में बौर आ गया। कोयल आकर आम के पेड़ पर ‘कू-हू’ ‘कू-हू’ गीत गाने लगी। और भी कई प्रकार के पक्षियों का पेड़ पर जमघट लगा रहता। मोहन बहुत खुश था, पर तभी भगवान ने उसके बाबा को अपने पास बुला लिया।

बाबा की मौत पर मोहन बहुत रोया। तभी उसे याद आया, बाबा ने कहा था ‘आम के इस पेड़ को अपने बाबा की तरह ही प्यार करना!’

मोहन अब आम के पेड़ के नीचे बैठकर पाठ याद करता। उसे लगता यह आम का पेड़ नहीं, उसके सिर पर बाबा का साया है। मोहन जब भी बाबा के लगाए पेड़ के आम खाता, उसे बाबा बहुत याद आते। मोहन की माँ कहती, ”बाबा मोहन को आम खाते देखकर खुश होते होंगे।“

मोहन के पिता को एक परेशानी थी। आम में जब फल लगते, बाहर से बच्चे पत्थर मारकर आम तोड़ने की कोशिश करते। एक दिन घर की खिड़की का शीशा टूट गया। कुछ दिन बाद मोहन की माँ का माथा पत्थर लगने से फट गया। रोज-रोज की इन घटनाओं से तंग आकर मोहन के पिता ने आम का पेड़ कटवाने का निश्चय कर लिया।

माँ ने भी कहा, ”आम की लकड़ी से घर की कई चीजें बन जाएंगी।“

एक दिन पेड़ काटने वाले कुल्हाड़ी लेकर आ गए। मोहन ने पेड़ काटने से मना किया,

”मैं इस पेड़ को नहीं काटने दूंगा। इसे बाबा ने लगाया था।“

मोहन के पिता ने बहुत समझाया कि वह मोहन को बाजार से आम ला देंगे। पेड़ की वजह से खिड़की-दरवाजे के शीशे टूटते हैं। आम तोड़ने के लिए फेंके गए पत्थर से तुम्हारा सिर भी तो एक बार फट चुका है। भूल गए क्या? तुम्हारी माँ का माथा तो अभी उसी दिन फटा है।

मोहन भागकर पेड़ के तने से लिपट गया, और रोते हुए बोला, ”पिताजी, यह आम का पेड़ बाबा की तरह हमें प्यार करता है। इसे मत कटवाओ।“

पिता हॅंस पड़े। भला बेजान पेड़ मोहन के बाबा की तरह प्यार कैसे कर सकता है?

मोहन कहता गया,  ”जब पेड़ की डालियाँ हिलती हैं तो मुझे लगता है जैसे बाबा मेरा सिर सहला रहे हैं। पेड़ की चिड़ियाँ, बाबा की तरह मुझसे बातें करती हैं।“

माँ ने भी मोहन को समझाना चाहा,  ”देखो बेटा, ये बेकार की बातें हैं। तुम पेड़ से अलग हो जाओ।“

”नहीं, माँ। यह पेड़ हमारा दोस्त है। सारी जहरीली गैस लेकर यह हमें साफ़ हवा देता है। ठंडी छाया और मीठे फल देता है। बदले में हमसे कुछ भी नहीं लेता।“ मोहन ने पेड़ के तने को प्यार से सहलाया और राते-रोते हिचकियाँ लेने लगा।

माँ सोचने लगी - मोहन कहता तो ठीक है। ये पेड़ तो बस हमें देते ही हैं, लेते कुछ नहीं। ये दाता हैं।

फिर क्यों न मोहन की बात मान ली जाए?

तभी पड़ोस की गंगा ताई आई। उनकी बेटी की शादी में आम के पत्तों से बंदनवार बनानी थी। उन्हें आम के पत्ते चाहिए थे।

मोहन ने माँ से कहा, ”देखो माँ, आम के पेड़ की हर चीज काम आती है। लकड़ी से मेज-कुर्सी बनती है, पत्ते खुशी के मोकों पर सजाए जाते हैं। साफ हवा और ठंडी छाया भी हमें आम ही देता है।“

”तुम ठीक कहते हो, मोहन! अब मैं आम का पेड़ नहीं कटने दूंगी। साथ ही, हम अमरूद और लीची के पेड़ भी आँगन में लगवाएंगे।“

”हाँ, बेटा, हम गलती पर थे। पेड़ सचमुच हमारे दोस्त हैं। हमें पेड़ों से प्यार करना चाहिए।“ अब पिता ने भी मोहन की बात मान ली। आम का पेड़ कटवाने की बात सोचने पर उन्हें पछतावा भी हुआ। वैसे, पेड़ कटवाने की बात सोचकर उन्हें भी दुख हुआ था, पर रोज-रोज की घटनाओं से वह तंग आ गए थे।

”हमारी किताब में लिखा है कि पेड़ पानी बरसाने और बाढ़ रोकने में भी हमारी मदद करते हैं। पेड़ काटना ठीक नहीं है।“ माता-पिता को मानते देख मोहन बहुत खुश था।

”किताब में ठीक लिखा हुआ है, मोहन!  अब हम पेड़ काटने की ग़लती नहीं करेंगे। पेड़ों से प्यार का रिश्ता जोड़ना ही ठीक है।“

”तभी तो मैं आम के पेड़ को अपना बाबा मानता हूँ।“

”ठीक कहते हो, मोहन!  तुम्हारे बाबा तुम्हें यह पेड़ सौगात में देकर गए हैं। इसके मीठे फलों में जरूर तुम्हारे बाबा का प्यार छुपा है।“

”मेरी अच्छी माँ,  मेरे अच्छे पिताजी!“ मोहन ने अपनी माँ का हाथ चूमा और आंसू पोंछकर खेलने भाग गया। आम के पेड़ से कोयल ने भी खुशी का गीत गाया-कूहू..........कूहू....।

Thursday, December 2, 2010

पलकों पर किसे बिठाऊं मैं ?

 पलकों पर किसे बिठाऊं मैं ?
मैं बोलो किससे प्रेम करूं,
खुद ही पसंद कर ला दो न !
कैसे उससे व्यवहार करूं,
आता हो तो सिखला दो न !
किस तरह भरी जाती आहें,
किस तरह निगाहें मिलती हैं,
किस तरह भ्रमर मंडराते हैं,
तितली किस तरह मचलती है !
ये जान-बूझकर परवाने,
किस तरह शमा पर जलते हैं ?
क्यों मीठी नींद न सोते हैं,
करवट किसलिए बदलते हैं ?
दिल में परदेसी की कैसे
तसवीर उतारी जाती है ?
किस तरह प्रेम के चक्कर में
ये अक्कल मारी जाती है ?
अब किस 'अनदेखी' को बोलो,
सपनों की राह बुलाऊं मैं ?
सालियां भाभियां सब मोटी,
पलकों पर किसे बिठाऊं मैं ?
तुम जरा चली जाओ मैके,
अंदाज विरह का कर लूं मैं,
तारों से परिचय कर लूं मैं,
ठंडी सांसें कुछ भर लूं मैं !
तुम भी दिन में कुछ सो लेना,
जागेंगे रातों-रात प्रिये !
तारे ही तार बनेंगे तब,
कर लेंगे दो-दो बात प्रिये !


मैं तुम्हें लिखूंगा प्रेमपत्र,
तुम देना नहीं जवाब प्रिये !
दिल थोड़ा पत्थर कर लेना,
पहुंचेगा तुम्हें सबाब प्रिये !
फिर मैं चंदा में आंख फाड़
तेरा ही रूप निहारूंगा,
कोई भी आती-जाती हो,
तुझको ही समझ पुकारूंगा ।
कुछ रोऊंगा, कुछ गाऊंगा,
कुछ जीतूंगा, कुछ हारूंगा।
धीरे-धीरे थोड़े दिन में
मैं अपने कपड़े फाडूंगा।
खादी के ये मोटे कपड़े,
फटते हैं तो फट जाने दो,
आलोचक खाए जाते हैं,
मुझको भी अब 'फ़िट' आने दो।
मैं बहुत हंस चुका हूं संगिनि,
मुझको अब इन पर रोने दो,
बनने दो जरा मुझे भारी,
गंभीर मुझे कुछ होने दो !''
तुम इनकी बातों में आए ?
बकने दो इन बजमारों को !
इस प्रेम-व्रेम के चक्कर में
फंसने दो दाढ़ीजारों को !
ये खोटी नीयत वाले हैं,
इनकी सोहबत मत किया करो !
दफ्तर से छुट्टी होते ही
सीधे घर को चल दिया करो।''

Friday, November 26, 2010

पेश-ऐ-खिदमत है चंद शे'र!

चंद शे'र
 
मेरे प्यारे दोस्त, 
 
 पेश-ऐ-खिदमत है चंद शे'र!
  
उम्मीद करता हूँ आपको पसंद आएंगे!

किसका चमकता चेहरा मांगें किस सूरज से लायें धूप,
  
घोर अँधेरा छा जाता है खल्वत-ऐ-दिल में शाम हुए!
  
एक से एक जुनूं का मारा इस बस्ती में रहता है,
  
एक हमीं हुशियार थे यारों एक हमीं बदनाम हुए!!

राज़ कहाँ तक राज़ रहेगा मंज़र-ऐ-आम तक आएगा,
  
जीं का दाग उजागर होकर सूरज को शर्मायेगा!
  
दीदा-ओ-दिल ने दर्द की अपनी बात भी की तो किससे की,
  
वो तो दर्द का पानी ठहरा वो क्या दर्द बंताएगा!! 

दर्द का साथ है तो जीते हैं, वरना भीतर से हम भी रीते है,
  
अपनापन सिर्फ़ एक छलावा है अपने मतलब को लोग जीते हैं!
  
गम वो चादर फटी पुरानी सी, जिसको आंसू से रोज़ सीते हैं,
  
कैसे पहचान अपनी बतलाएं हम भी मिटटी के ही पलीते हैं!!

दर्द में डूबे हुए नगमे हज़ारों है लेकिन,
  
साज़-ऐ-दिल टूट गया हो तो बजायें कैसे!
  
बोझ होता जो ग़मों का तो उठा भी लेते,
  
ज़िन्दगी बिझ बनी हो तो उठाएं कैसे!!
 
गम के घर तक न जाने की कोशिश करो,
  
जाने किस मोड़ पर मुस्कुराना पड़े!
  
आग ऐसी लगाने से क्या फायदा,
  
जिसके शोलों को ख़ुद ही बुझाना पड़े!!
 
भर चले थे ज़ख्म जो फ़िर से लगे मुँह खोलने,
  
कुछ पुरानी याद लेकर आई है ताज़ा हवा!
  
हम तो अपनी खाना-वीरानी का मातम कर चुके,
  
देख जाकर अब तू कोई और दरवाज़ा हवा!!
 
जब दहर के गम से अमां ना मिली,
    हम लोगों ने इश्क ईजाद किया,
   
कभी शहर-ऐ-बुतां में ख़राब फिरे,
    कभी दस्त-ऐ-जुनूं आबाद किया!
 
एक दीवाना के सच कहने की आदत थी जिसे,
  
शहर वालों ने उसे शहर में रहने न दिया!
  
हम न सुकरात न शरमद न थे ईशा तशीर,
  
फ़िर भी दुनिया ने हमें चैन से जीने न दिया!!
 
हम तेरी धुन में मुहब्बत का सहारा लेकर,
  
यास के उजड़े दयारों से गुज़र जायेंगे!
  
तुम न दोगे हमें आवाज़ अगर साहिल से,
  
हम भी खामोश किनारों से गुज़र जायेंगे!!
 
१० देख ये ज़ज्बा-ऐ-चाहत मेरे दिल का हमदम,
   
तेरे अंदाज़-ऐ-बयां का है अब मुझ पर साया!
   
दफ्फतन पांव मेरे चल पड़े कूंचे को तेरे,
   
वादी-ऐ-इश्क में देखा तो तुझे ही पाया!!

अभी तो रात चल रही है

अभी तो रात चल रही है
हवा जो साथ चल रही है/तो समझो बात चल रही है/
जो कल तक थी फासले से/वो थामे हाथ चल रही है
वहां भीगे हैं कुछ सपने/वहीं डूबे हैं कुछ मंजर/
इन आँखों में ग़जब सूखा/वहां बरसात चल रही है
हमारे बुत के बारे मे वो कुछ जाने या ना जाने /
मगर आँसू बहाते वो औ मिट्टी अपनी गल रही है /
मुझे अपने भी मिलते हैं/तो रखता फासले दरम्यां/
किसी का अब भरोसा क्या/अभी तो घात चल रही है
कभी तो हम भी समझेंगे/तुम्हे लायक भरोसे के/
अभी से कैसे कुछ कह दे/अभी शुरवात चल रही है
तुम्हारे घर मै पहुंचा था/की जानु इस सच्चाई को
/है सचमुच इश्क मुझसे या/कि खुराफात चल रही है
भरी दुपहर में दिखते हैं/यहाँ साये अँधेरे के/
कभी फुरसत में आ जाना/अभी तो रात चल रही है
कभी तो आयेन्गे छुप कर मेरे गम के अंधेरे मे /
शमा इस आस कि शायद सुकूने दिल मे जल रही है /
शरारत थी तो छोटी सी मगर कुछ है असर ऐसा /
कि गुज़री मुद्दते फिर भी वो गुस्से से उबल रही है /
न रहना इस भरोसे में/कि आयेंगे जनाजे में/
अभी तो नाचेंगे जमकर/अभी बारात चल रही है
कभी मरने पे सोचेन्गे कि दोजखः है बला कैसी /
अभी तो ज़िदग़ी मेरी बडी रफ़्तार चल रही है /
हवा जो साथ चल रहीहै/तो समझो बात चल रही है

रोये हैं बहुत तब ज़रा करार मिला है

रोये हैं बहुत तब ज़रा करार मिला है
इस ज़हान में किसे भला सच्चा प्यार मिला है

गुजर रही है ज़िन्दगी इम्तिहान के दौर से
एक ख़तम हुआ तो दूसरा तैयार मिला है

मेरे दामन को खुशियों का नहीं मलाल
ग़म का खज़ाना जो इसको बेशुमार मिला है

वो कमनसीब है जिन्हें महबूब मिल गया
मैं खुशनसीब हूँ मुझे इंतज़ार मिल गया है

ग़म नहीं मुझे की दुश्मन हुआ ये ज़माना
जब दोस्त हाथों में लिए तलवार मिला है

~~ मेरी खुद की अपनी पहचान नहीं बनी है
आइना भी इसी वजह से रूठा सा है ...~~

राज
R
oye Hai Buhat Tab Zara Karaar Mila Hai
Is Jahan Mein kise Bhala Sacha Pyaar Mila Hai

Guzar rahi hai zindagi Imtehan ke daur se
Ek khatam Hua Toh Dusra Tayar Mila Hai

Mere Damaan ko khushiyo ka nahi Malaal
Gham ka khazana jo isko beshumar mila hai

Woh kamnasib hai jinhe mehboob mil gaya
Mein khushnasib hun mujhe Intezar mil gaya hai

Gham nahi mujhe ki Dushman hua yeh zamana
Jab Dost Hathoon Mein Liye Talwar Mila Hai

Sab Kuch Khuda Ne Tum Ko Bhala Kaise De Diya
Mujhe Tou Uske Dar Se Sirf Inkaar Hi Mila hai
~~Meri Khud Ki Apani Pehchan Nahi Bani Hai
Aaina Bhi Isi Wajah Se Rutha Sa Hai...
~~

आईने को देख के मुझे उसकी सूरत याद आती है

Aaine ko dekh ke mujhe uski soorat yaad aati hai,
dil me basi thi wo tamaam aarzoo yaad aati hai...

ye aaina mujhe chidata hai ya meri tarah pagal hai,
mere kareeb se har baar koi aawaz aati hai....

yun to mile senkdo rahgeer safar-e-jindgani main,
kabhi kabhi kisi ke bichadne se ye ankhe bhar aati hai...

in khwabon ko bhi tanhaiyon ki aadat si ho gayi hai,
is bheed main bhi faqat tanhai nazar aati hai...

vo kahata hai "koi rishta nahi mera tujhse" puchho us se,
fir mujhe kyu satata, kyu mere sapnon me uski parchai nazar aati hai...

shayad ab tak bhoola na saki mein use isi liye,
uski yaadein mujhe rulane ko har lamha chali aati hai...

आईने को देख के मुझे उसकी सूरत याद आती है
दिल में बसी थी वो तमाम आरज़ू याद आती है


ये आइना मुझे चिढाता है या मेरी तरह पागल है
मेरे करीब से हर बार कोई आवाज़ आती है


यूँ तो मिले सैंकड़ो राहगीर सफ़र-ऐ-जिंदगानी में
कभी कभी किसी के बिछड़ने से ये आँख भर आती है


इन ख्वाबों को भी तनहाइयों की आदत सी हो गई है
इस भीड़ में भी फ़क़त तन्हाई नज़र आती है


वो कहता है "कोई रिश्ता नहीं मेरा तुझ से", पूछो उस से
फिर मुझे क्यों सताता, क्यों मेरे सपनो में उसकी परछाई नज़र आती है


शायद अब तक भुला न सकी मै उसे इसी लिए
उसकी यादें मुझे रुलाने को हर लम्हा चली आती हैं

कब तक सीपी में बूंद खिलखिलाएगी

कब तक सीपी में बूंद खिलखिलाएगी
एक दिन चमकती मेरे हॉथ आ जाएगी
छुपना, इठलाना बिन बोले खूब इतराना
हुस्न का जलवा है आग तो लगाएगी
याद करती हो भूल जाने का बहाना भी
यह अदा चाहत का नया परचम लहराएगी
अब तक नहीं माना आगे भी न मानोगी
ज़िंदगी आशिकी में यूँ ही घुली जाएगी
ऐ मोहब्बत तू इतना ना खनका कर
टूटने दूंगा न तुझे जान चली जाएगी.

Kab tak sipi me boond khilkhilayegi
Ek din chamkti mere hanth aa jayegi
Chhupna, ithlana bin bole khoob itrana
Husn ka jalwa hai aag to lagayegi
Yaad karti ho bhool jane ka bahana bhi
Yah ada chahat ka naya parcham lahrayegi
Ab tak nahin mana aage bhi nahin manogi
Zindagi ashiqi me yun hi ghuli jayegi
Aye mohabbat tu itna na khanka kar
Tootna doonga na tujhe jaan chali jayegi.

हाँ ये ग़मों की ये शाम आखरी है

हाँ ये ग़मों की ये शाम आखरी है
चढ़ा दो कफ़न ये सलाम आखरी है

यूँ भर के ये अँखियाँ टपकते जो आंसू
वो कहते हैं पिलो ये जाम आखरी है

सफ़र आखरी है कदम तो मिला लो
खुदा का दिया इंतजाम आखरी है

तरपते रहे पर सुकून था बस इतना
गमे - ज़िन्दगी का इनाम आखरी है

यूँ ख्वाबों पे हर पल रहे उम्र भर जो
उन्ही के लिए ये कलाम आखरी है
Ha Ye Gamon Ki ye shaam Aakhiri hai,
Chadha do kafan ye salaam Aakhiri hai.

Yun bhar ke ye akhiyaan, tapaktey jo aansoo,
Wo kehtey hain peelo ye jaam Aakhiri hai.

Saffar akhiri hai kadam to mila lo,
Khuda ka diya intzaam akhiri hai.

Taraptey rahey per sakoon tha bas itna,
Gamey Zindgi ka Inaam Aakhiri hai.

Yun khwaabon me har pal rahey umar bhar jo,
unhi ke liye ye kalaam Aakhiri hai.
RAJ

तेरे लबों पे अब मेरा नाम ना आएगा

तेरे लबों पे अब मेरा नाम ना आएगा
अब नज़र को नज़र का सलाम ना आएगा

हुए दुश्मन मेरे, कासिद तेरे शहर के
अब तेरे शहर से कोई पैगाम ना आएगा

बेवफा हुए जाते हैं देखो लफ्ज़ सभी
तेरी बज़्म में अब मेरा कलाम ना आयेगा

मारा है मुझे तेरी बेरुखी ने सितमगर
मगर सर तेरे कोई भी इलज़ाम ना आयेगा

इसे भी बेगानेपन की इन्तहा ही समझो
कि अब तेरे अपनों में मेरा नाम ना आयेगा

है क़ैद इस कदर वो रश्मों के कफस में
वो सामने तो आयेगा मगर सरे-आम ना आयेगा
(राज के द्वारा )
Tere labbon pe ab mera naam na aayega
ab nazar ko nazar ka salaam na aayega

huye dusman mere, qasid tere sehar ke
ab tere sehar se koi paigaam na aayega

bewafa huye jaate hain dekho lafaz sabhi
teri bazam mein ab mera kalaam na aayega

mara hai mujhe teri berukhi ne sitamgar
magar sar tere koii bhii ilzaam na aayega

isay bhii begaanepan ki inteha hii samjho
ki ab tere apnon mein mera naam na aayega

hai qaid is qadar wo rasmon ke qafas mein
wo samne to aayega magar sar-e-aam na aayega

Monday, November 15, 2010

नये साल के SMS

डे बाई डे तेरी खुशियां हो जायें डबल
तेरी जिंदगी से डिलीट हो जायें सारे ट्रबल
खुदा रखे हमेशा तुझे स्मार्ट एंड फिट
तेरे लिये न्यू इयर हो सुपर डुपर हिट
Day by day teri khusiya ho jaye Double,
Teri zindagi se delete ho jaye sare Trouble,
Khuda rakkhe humesha tujhe Smart & Fit,
Tera liye New Year ho Super-Duper Hit!!

=========== New Year SMS in Hindi ===========
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है
मुबारक हो आपको नया साल
हमने अडवांस में यह पैगाम भेजा है
हैप्पी न्यू इयर
Gul ne gulshan se gulfam bheja hai,
sitaro ne aasma se salam bheja hai,
mubarak ho apko naya saal,
hum ne advance me ye piagam bheja hai.
Happy New Year
=========== New Year SMS in Hindi ===========
सबके दिलों में हो सबके लिये प्यार
आने वाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार
इस उम्मीद के साथ आओ भूल के हर गम
न्यू इयर को हम सब करें वैलकम
Sabke Dilo mein ho sabke liye Pyar,
Aanewala har din laye Khushiyon ka Tyohar,
Es ummid k sath aao bhulke sare Gum,
New Year  ko Hum Sab kare WELCOME

=========== New Year SMS ===========
New Year is the time to unfold new horizons & realize new dreams, to
rediscover the strength & faith within u, to rejoice in simple
pleasures & gear up 4 a new challenges. Wishing u a truly fulfilling
2008

=========== New Year SMS ===========
My wishes for you, Great start for Jan,Love for Feb,Peace for
march,No worries for April Fun for May,Joy for June to Nov,Happiness
for Dec,Have a lucky and wonderful 2008

=========== New Year SMS ===========
Years come n go,but this year I specially wish 4 u a double dose of
health n happiness topped with loads of good fortune. Have a gr8
year ahead! HAPPY NEW YEAR!!!!


आ गले लग जा मेरे यार
दे दूं जादू की झप्पी दो, चार
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क
इस उम्मीद के साथ विश
यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर
 
Aa gale lag ja Mere Yaar
Dedo Jadu Ki Chappi Do, Char
Aise hi Kat jaye Zindagi without any Risk
Is Umeed ke sath Wish
You a…Very HAPPY NEW YEAR
 
========= New Year SMS in Hindi ==========
 
सबके दिलों में हो सबके लिए प्यार,
आनेवाला हर दिन लाये खुशियों का त्यौहार,
इस उम्मीद का साथ आओ भूलके सारे गम
न्यू इयर  को हम सब करें वेलकम!
Sabke Dilo mai ho sabke liye Pyar,
Aanewala har din laye Khusiyo ka Tyohar,
Is ummid ka sath aao bhulke sare Gum
new year 2008 ko Hum Sab kare WEL-COME!
========= New Year SMS in Hindi ==========
बीत गया जो साल, भूल जायें,
इस नये साल को गले लगाये,
करते है दुआ हम रब से सर झुकाके…
इस साल का सारे सपने पूरे हो आपके.
“नया साल मुबारक”
 
Bith gaya jo saal, Bhul jayye,
Is Naya Saal ko Gale lagaye,
Karte hai dua hum Rab se sar jhukake…
Is Saal ka Sare Sapne poore ho Aapke.
“NAYA SAAL MUBARAK”
========= New Year SMS in Hindi ==========
इस नए साल में..
जो तू चाहे वो तेरा हो,
हर दिन ख़ूबसूरत और रातें रोशन हो,
कमियाबी चूमती रहे तेरे कदम हमेशा यार,
नया साल मुबरोक हो तुझे मेरे यार.
 
Is Naye Saal mai..
Jo tu chahe wo tera ho,
Har din khubsoorat aur ratain roshan ho,
Kamiyabi chumte rahe tere kadam humesha yaar,
Naya Saal Mubarok ho tuje mere Yaar.
========= New Year SMS in Hindi ==========
पूरे हो आपके सरे एम,
सदा बढ़ती रहे आप की फेम,
मिलते रहे सबसे प्यार और दोस्ती,
और मिले ए लॉट  ऑफ़ फन और  मस्ती.
विश यू ए..हैप्पी न्यू इयर विथ ए प्लेंटी ऑफ़ पीस & प्रोस्पेरिटी

Poore ho aapke sare Aim,
Sada badhti rahe aap ki Fame,
Milte rahe sabse Pyar aur Dosti,
Aur mila a lot of Fun & Masti.
Wish you a..Happy New Year with a Plenty of Peace & Prosperity.

वेलेंटाइन SMS | VALENTINE SMS

  • If Roses were
    If Roses were black and violets were brown, my love for you would never be found but roses r red and violets are blue, all I want to say is I LUV U!

  • I luv it
    The way u look into my eyes, it scares me,
    The way u say I Luv U, it scares me,
    The way u know just what to say, it scares me,
    The ways u scare me I luv it.

  • feeling is for sure
    Don’t rush in luv for it never runs out. Let luv be the one to knock at ur door, so by the time you start to fall, you know that ur feeling is for sure.

  • Don't wait until
    Don't wait until it's too late to tell someone how much you love, how much you care. Because when they're gone, no matter how loud you shout and cry, they won't hear you anymore.

  • 24hrs make a lovely day,
    24hrs make a lovely day,
    7 days make a lovely week,
    52 weeks make a lovely year & knowing a
    person like me will make ur life lovely.

  • Will ALWAYS b.
    Wen things go wrong...
    Wen sadness fills ur heart...
    wen tears flow in ur eyes...
    always remember 3 things
    1) I'm with u...
    2) Still with u...
    3) Will ALWAYS b...

  • If Your asking
    If Your asking if I Need U the answer is 4Ever..
    If Your askin if I'll Leave U the answer is Never..
    If Your askin what I value the Answer is U..
    if Your askin if I love U the answer is I do.

  • Phool bankar muskarana
    Phool bankar muskarana zindagi,
    muskarake gum bhulana zindagi,
    jeet kar koi khush ho to kya hua,
    haar kar khushiya manana bhi zindagi...

  • I dream about you evey night
    I dream about you evey night
    I shiver when your in sight
    I long to hold you close n tight
    I wanna be there with all my might
    I m just hoping I'm the girl whos right

    • Ikraar mein shabdon
      Ikraar mein shabdon ki ehmiyat nahi hoti,
      Dil ke jazbaat ki awaaz nahi hoti,
      Aankhen bayaan kar deti hain dil ki daastan,
      Mohabbat lafzon ki mohtaaz nahi hoti!

    • Here is my heart
      Here is my heart, it is yours so take it,
      Treat it gently, please do not break it.
      Its full of love thats good and true,
      So please keep it always close to u.

    • Softly d leaves fo memories
      Softly d leaves fo memories wil fal,
      i'll pick them up & gather them all,
      coz 2day, 2moro & til my life is through
      i'll cherish having sum1 like u!

    • Kitna bhi chaho na bhol paoge
      Kitna bhi chaho na bhol paoge
      Kitna bhi chaho na bhol paoge
      Hum se jitna dur jao nazdik pao ge
      Humein mita sakte ho to mita do
      yaadein meri, magar..
      kya sapno se juda kar pao ge humein.

    • Memories r treasured
      Memories r treasured
      no1 can steal.
      Parting is heartache
      no1 can heal.
      Sum'll 4get u wen ur gone
      but i'll remember u
      no matter how long..

    • Let's share the world
      A sea is for you, and waves are for me.
      The sky is for you, and stars are for me.
      The sun is for you, and light is for me.
      Everything is for you, and you are for me

    • My heart for you
      My heart for you will never break. My smile for you will never fade. My love for you will never end. I love you!

    • Q:Wat is luv?
      Q:Wat is luv?
      *
      *
      *
      *
      A:Luv is wen sum1 breaks ur heart
      n d most amazing thing
      is tat u still luv them
      wid every broken piece...!

    • You put the fun in together,
      You put the fun in together,
      The sad in apart,
      The hope in tomorrow,
      The joy in my heart.

    • Pani main pathar mat pheko
      Pani main pathar mat pheko
      Koi pani pita hai
      Pani main pathar mat pheko
      Koi pani pita hai
      Apne chehre par muskuhart sajaye rakha karo
      Koi isi muskan ke liye jita hai

    • I'll stand here 4ever,
      I'll stand here 4ever,
      If 4ever's what it takes,
      because u r my 4ever,
      and 4ever always waits.....

      • Red or white
        Red or white
        short or tall
        wrapped in silver
        not wrapped at all
        under covers
        inside a box
        shapes & sizes
        love comes in lots.

      • Ur precious love has
        Ur precious love has
        turned my life completely around,
        I feel lik Im wlaking but
        my feet dont seem 2 touch d ground..!!

      • Lamhe judai ke bekarar karte hain,
        Lamhe judai ke bekarar karte hain,
        Haalat meri mujhe laachar karte hain,
        Aankhe meri pad lo kabhi,
        Ham khud kaise kahe ki
        hum aapse pyaar karte hain.

      • Apke aane se zindagi kitni khubsoorat hai,
        Apke aane se zindagi kitni khubsoorat hai,
        Dil me basayi hai jo woh apki hi surat hai,
        Dur jaana nahi humse kabhi bhulker bhi,
        Hume har kadam per aapki zarurat hai.

      • I dream about you evey night
        I dream about you evey night
        I shiver when your in sight
        I long to hold you close n tight
        I wanna be there with all my might
        I m just hoping I'm the girl whos right

      • *some text missing*
        Message:*some text missing*
        Sender:Name Missing*
        *Number Missing
        *Sent:Date missing
        *Missing U a lot thats y
        everything is missing...

      • 3 - 2 = one heart praying 4 you
        3 - 2 = one heart praying 4 you
        1 + 1= two eyes looking for you
        3+2= five sensesmissing you.
        4+3= seven days in a week i desire you.
        7+5= 12months asking god to bless you

      • Let the world stop turning,
        Let the world stop turning,
        Let the sun stop burning,
        Let them tell me love's not worth going through.
        If it all falls apart,
        I will know deep in my heart,
        The only dream that mattered had come true
        ...In this life I was loved by you.

      • about Newton's law
        I was asked about Newton's law and I said I don't know. I was questioned on the current President of USA and I wasn't sure if it is Clinton or Bush. But when I was asked on who I love, the only answer I can think of, is you.

      • TOUCH could HEAL
        Wen a TOUCH could HEAL a wound
        Wen EYES'S cud SPEAK volumes
        Wen a SMILE can confirm I M THERE
        then why do v need owrds 2 say'I LOVE YOU.'

    • Happy Valentine's Day!
      We've known each other, For a long long time, But I never really noticed, All the magic in your eyes. I've been around you, A thousand times before, And you've always been a friend to me, But now I'm wanting more....think about it ! Happy Valentine's Day!

      • Will you be my Valentine
        Will you be my Valentine? I know that I am yours. You are like a ocean, And I am like your shores. You are like an endless wave And I your waiting sand. And I will wait forever as You come and smooth my hand. I will wait forever, yet You are a part of me. I hold you in my arms, while you Come to me endlessly. Will you be my Valentine? I know that I am yours. I love you with a love that yearns To be your golden shores.

      • On Valentine's Day
        On Valentine's Day, I'm thinking about the special ways you have made my life better. The little things, the not-so-little things... Your kindness, the way you always listen and pay attention to me. You make my world brighter and richer. You're a gift to me, and I thank you for being you.

      • Happy Valentine's Day!!
        Tears can sometimes be more special than smiles... For smiles can be given to any one... But tears are only shed for people we love! Happy Valentine's Day!!

      • HAPPY VALENTINE'S DAY
        If a BUTTERFLY comes close to You, If a perfumed ROSE touches your face, If your MOBILE dances on a nice tone, remember its ME trying to tell you "HAPPY VALENTINE'S DAY"

      • Every time i miss you
        Every time i miss you, a star falls, So if you ever look up at the sky and the stars are gone, its because you made me miss you too much! Be my Valentine!

      • Love is Life
        Love is Life, Love is Knife, It cuts our throat, till the time we thrive, sorrow and nature, don't go aside, but smile and say, that u r my Valentine...

      • Valentine's Day
        There's something about Valentine's Day that turns me on...............YOU....YOU..... I LOVE YOU ON VALENTINE'S DAY WITH ALL MY HEART...........

      • Happy Valentine's Day
        I'm enthralled by your beauty, mesmerized by your charisma & spellbound by your love. No wonder I am always thinking about you. I wish to celebrate every Valentine Day with you. Happy Valentine's Day.

      • V.A.L.E.N.T.I.N.E
        V......is for Valentine; you are my only Valentine,
        A......is for I will Always be yours,
        L......is for Love at its most extreme,
        E.......is for Everlasting love ; Ecstatic love,
        N.......is for Never-ending love,
        T........is for we will Always be Together forever,
        I........is for you being Intelligent and Innocent,
        N.......is for Natures naughty way of saying I love you to,
        E.....is for Eternity our love is so ever lasting...

      • DREAMING of you
        DREAMING of you makes my night worth while, THINKING of you makes me smile, HAVING you is the best thing ever, and LOVING you is what i plan to do... forever. Happy Valentine's Day.

      • All of my life
        All of my life. I have been waiting for all you give to me, when open my HEART it shows me how to love u unselfishly. I've dreamed of this a thousand times before, in my dreams I could not love u more, I wud still have u here until the end of time, you're all I need in my life, My Valentine....

      • Happy Valentine's Day
        I love you more today than I did yesterday, But not as much as I will tomorrow. Happy Valentine's Day!

      • ! Happy Valentine's Day
        I searched through books & leafed through cards, For words that wud convey, what I had in my heart, But when I sat down to write, all I can write was.... I Luv U ! Happy Valentine's Day!

      • I may be innocent..
        I may be innocent to know what luv is, i may not show it to you, I may not luv u the way it should be, BUT I am always willing to luv u the way I understand it.....hard to forget u. Happy Valentine's Day

      • Love is sweet poison
        Love is sweet poison .. Do not consume without your beloved's advise .. & keep out of reach of children .. & keep it in cool & dark place.. Happy Valentine's Day

      • If you were my valentine
        If you were my valentine, I'd search the endless skies to find the perfect starlight that would compliment your eyes and keep it in a wishing well created just for you and filled with my desires to make all your dreams come true...

      • Trip over love
        Trip over love, you can get up. Fall in love and you fall forever...... Happy Valentine's Day Darling!!!

      • Choose a color
        White-silent, Blue-cool, Red-reserved, Pink-lovely, Violet-naughty, Brown-isolated, Orange-hot, Black-smart, Grey-talkative, which colour u think suits me? Reply soon my valentine..

      • Be mine Valentine
        Be mine Valentine, I am sending you this Valentine wish with HUGS & KISSES, too; cause there's a place here in my HEART that's mad only for you !!!!!!

      • Sweeter than sugar
        Sweeter dan sugar, softer dan wine. Be 4 always my valentine. Flowers from heaven, kisses from u, all I need 2 remind me of u, love is perfect 4 me & u, so lets get 2gether & make it true.

      • Valentine's Day
        Valentine's Day is a LOVELY day 4 all LOVERS & i think it's also4 u! Because u r my sweet VALENTINE, HAPPY VALENTINE'S DAY.

      • Tonight I ask the stars
        Tonight I ask the stars above, How I'll ever win your love, What do I do, What do I say, To turn your angel eyes my way? so.. Happy Valentine's Day !!!

      • Happy Valentine's Day
        Be my Valentine, my love, As I will be for you, And we will love the whole day long, And love our whole lives through. For love has no parameters And does not end with time, But is the gift of paradise, A pinch of the sublime. So let us take this holiday To resubmit our love To those within that know no sin And with the angels move. Happy Valentine's Day.

      • I wan't to kiss ur lips
        I wan't to kiss ur lips, I wan't to play with ur teeth, I want to teaste ur tounge, Hey ! don't get angry friend, I m toothpaste......... Happy valentine's day dear.

      • Be my Valentine
        What the heart gives away is never gone, but kept in the hearts of others, from dusk to dawn. Love you from the core of my heart. Be my Valentine!

======== Cute Hindi SMS =========

एक ही तमन्ना है इस फ़कीर के पास
मेरी तस्वीर लगाना अपनी तस्वीर के पास.
जब लोग देखे उसे तो ये कहे देखो,
रांझा कैसे बैठा है अपनी हीर के पास.
Ek hi tamana hai is fakir ke paas
Meri taswir lagaana apni taswir ke paas.
Jab log dekhe use to ye kahe dekho,
Raanjha kaise baitha hai apni heer ke paas.
======== Cute Hindi SMS =========
खुदा को मिली फुर्सत तो तुमको बना डाला,
गुलाब को जैसे होठों पे लगा डाला.
नींद ही उडानी थी तो ले लेता युही,
पर जालिम ने तेरी यादों में रातो को जगह डाला.
Khuda ko mili fursat to tumko bana dala,
gulab ko jaise hothon pe laga dala.
Neend hi udaani thi to le leta yuhi,
par zalim ne teri yaadon me raato ko jagaa dala.
======== Cute Hindi SMS =========
खोजोगे तो हर मंजिल की राह मिल जाती है,
सोचोगे तो हर बातकी वजह मिल जाती है.
जिंदगी इतनी मजबूर भी नहीं ए दोस्त,
जिगर से जियो,"मौत भी जीने की अदा बन जाती है".
Khojoge toh har manjil ki raah mil jati hai,
Sochoge toh har baatki wajah mil jati hai.
Zindgi itni majboor bhi nahi Aye Dost,
Jigar se jiyo,"Maut b jine ki adaa ban jati hai".
======== Cute Hindi SMS =========
जैसे दिन और रात हुआ करते है
वैसे कुछ लोग खास हुआ करते है.
हमसे बेहतर आपको कौन जनता होगा,
आप जैसे दोस्त खुशिओं की सौगात हुआ करते है.
Jaise din or raat hua krte hai
vaise kuch log khas hua karte hai.
hamse behtar aapko kaun janta hoga,
aap jaise dost khushion ki saugat hua krte hai.

तेरी जुदाई भी हमें प्यार करती है,
तेरी याद बहुत बेकरार करती है.
वोह दिन जो तुम्हारे साथ गुज़रे हैं,
तलाश उनको यह नज़र बार-बार करती है.
Teri judai bhi Hamein pyar karti hai,
Teri yaad bahut beakarar karti hai.
Woh din joh tumare saath guzare hein,
Talash unko yeh nazar bar-bar karti hai.
============== Hindi SMS ===============
तक़दीर हमे उस मोड़ पर ले आई है,
जहा गम ही गम और तन्हाई है.
बरस रहे है आखो से आसू,
क्या इसी का नाम जुदाई है?
Takdir hume us mod par le aayi hai,
jaha gum hi gum aur tanhaai hai.
bars rahe hai aakho se aasu,
kya isi ka naam judaai hai?
============== Hindi SMS ===============
उनकी याद भी हमे सताती है,
हमे तनहा पाकर रुलाती है.
हमे अपने रोने का कोई गम नहीं यारो,
क्युंकि आज भी हमे रोता देख  कर वो मुस्कराती है.
Unki yaad bhi hume sataati hai,
hume tanha paakr rulaati hai.
hume apne rone ka koi gum nahi yaaro,
kyuki aaj bhi hume rotaa dekh  kar wo muskrati hai.
============== Hindi SMS ===============
जब मुझे लगा की मैं उन्हें खो रहा हूं,
ऐसा लगा के मौत के आगोश में सो रहा हूं.
न होजाये उनकी बेवफाई मशहूर यारो,
उनकी याद में मैं कब्र में रो रहा हूं.
Jab mujhe laga ki mai unhe kho raha hu, aisa laga ke maut ke aagosh mai so raha hu.
na hojaye unki bewfai mashur yaro,
Unki yad mai mai kabr mai ro raha hu.
============== Hindi SMS ===============
जब कुछ सपने अधूरे रह जाते है,
तब दिल के दर्द आसू बनके बह जाते है.
जो कभी कहते थे की हम सिर्फ आपके है,
पता नहीं वो केसे अलविदा कह जाते है.
Jab kuch sapne adhure reh jaate hai,
tab dil ke dard aasu banke beh jate hai.
Jo kabhi kehte the ki hum sirf aapke hai,
pata nahi wo kese alvida keh jate hai.
============== Hindi SMS ===============
किसी की खातिर मोहब्बत की इन्तहा करदो,
पर इतना भी नहीं की उसको खुदा करदो.
मत चाहो किसी को टूट कर इतना,
की अपनी ही वफ़ा से उसे बेवफा करदो.
Kisi ki khatir mohabbat ki inteha kardo,
par itna bhi nahi ki usko khuda kardo.
Mat chaho kisi ko toot kar itna,
ki apni hi wafa se use bewafa kardo.


1