कच्चा-पक्का मकान था अपना
फिर भी कुछ तो निशान था अपना
फिर भी कुछ तो निशान था अपना
अपना तुमको समझ लिया हमने
तुम भी लेते समझ हमें अपना
तुम भी लेते समझ हमें अपना
वो भी गैरों-सी बात करने लगे
जिनके होंठों पे नाम था अपना
जिनके होंठों पे नाम था अपना
है पीपल ना पेड़ बेरी का
ये शहर है, वो गांव था अपना
ये शहर है, वो गांव था अपना
इससे आगे तो रास्ता ही नहीं
शायद ये ही मुकाम था अपना
शायद ये ही मुकाम था अपना
No comments:
Post a Comment