Monday, March 5, 2012

होली के रंग


 

होली के रंग



मंहगाई में रंग उड़ गये, अब तो बेरंग हुआ गुलाल
सरकारी होली खेल के, मंत्री हो रहे लालम लाल

जनता लेके खड़ी कटोरा, अफसर भैया मालामाल
पानी का अब कमी बहुत है, कैसे खेलू रंग गुलाल

आंखों का पानी मर गया, हो गया ऐसा हाल-बेहाल
आतंकी खेले खून की होली, दिन महीने पूरा साल

कैसा ये जेहाद है भैया, मासूमों को करे हलाल
खून से रंगे हाथ है इनके, दिल में इनके नहीं मलाल

दहेज की होली खेले ससुरा, बहू बन गई जी का काल
सासु भी है बड़ी सयानी, उसने जीना किया मुहाल

पत्नि रोये खून के आंसू, पति हसरहा दे के ताल
सात जन का बंधन मारो, सात दिनों में हुआ बेहाल

प्यार का रंग फीका पड़ गया, प्यारा लगे मुफ्त का माल
काले रंग से देश रंग गया, चेहरे को क्या करना लाल

काला धन या दाल में काला, काली हो गई सारी दाल
होली की क्या बात करु मैं, संसद में कीचड़ रहे उछाल

चेहरे की रंगत उड़ी हुई है, कही पे सूखा कही अकाल
रंग भेद से लड़ता गांधी, रंगों में भी है जंजाल

प्रेम का रंग सबसे पक्का, लगे सो वो होये निहाल





हिन्दी फ्रेंडशिप , एस.एम.एस , होली एस एम् एस, हिन्दी एस एम् एस, वेलेंटाइन SMS ,लव शायरी ,रहीम दास के दोहें , मजेदार चुटकुले, बेवफाई शेरो – शायरी, बुद्धि परीक्षा , बाल साहित्य , रोचक कहानियाँ , फनी हिन्दी एस एम् एस , फनी शायरी , प्यारे बच्चे , नये साल के एस एम एस , ताऊ और ताई के मजेदार चुटकुले , ग़ज़लें. , कबीर के अनमोल बोल , एक नजर इधर भी , एक छोटी सी कहानी , अनमोल बोल , wolliwood Wall paper , Romantic SMS , BEAUTI FULL ROSES , cool picture , cute animal , funny video , HoLi SMS , NEW YEAR SMS साबर मन्त्र , पूजन विधि , गणेश साधना , शिव साधना ,लक्ष्मी साधना , भाग्योदय साधना , यन्त्र तंत्र मंत्र ,

No comments:

Post a Comment

1