Wednesday, January 19, 2011

दिल मैं जब तेरी लगन रक्श किया करती थी

दिल मैं जब तेरी लगन रक्श किया करती थी

मेरी हर साँस मैं खुशबु सी बसा करती थी

अब तो महफिल से भी होता नही कुछ ग़म का इलाज

पहले तन्हाई भी दुःख बाँट लिया करती थी

अब जो रक्सां है कई रंग भरे चेहरों में

यही मिटटी कभी बेकार उड़ा करती थी

रंग के जाल ही मिलते हैं जिधर जाता हूँ

रौशनी यूँ न मुझे तंग किया करती थी

अब मुझे चांदनी कुछ भी तो नही कहती है

कभी ये तेरे संदेशे भी दिया करती थी

किस कदर प्यार से ये पेड़ बुलाते थे मुझे

किस तरह छाओं तेरा जीकर किया करती थी

ये दर-ओ-बाम कभी शाम लिपटते थे मुझे

हर गली बढ़ के क़दम चूम लिया करती थी

No comments:

Post a Comment

1