Friday, January 31, 2014

हिन्दी शायरी हिन्दी एस एम् एस

हिन्दी शायरी
 हिन्दी एस एम् एस

हर इक जज्बात को जुबां नहीं मिलती,
हर इक आरजू को दुआ नहीं मिलती,
मुस्कान बनाए रखो तो दुनिया है वर्ना,
आंसूओं को आंखों में पनाह नहीं मिलती।
    



नसीबां दे लेख कोई मोड़ नहीं सकदा,
रब्ब ते एतबार कोई तोड़ नहीं सकदा,
दुनिया च दोस्त मिलदे तकदीरां नाल,
हर कोई एह रिश्ते जोड़ नहीं सकदा।


क्या बनाने आए थे क्या बना बैठे,
कहीं मंदिर बना बैठे कहीं मस्जिद बना बैठे,
हमसे तो परिंदों की जात अच्छी है,
कभी मंदिर पे जा बैठे कभी मस्जिद पे जा बैठे।



ये जिंदगी भी न जाने कितने मोड़ देती है,
हर मोड़ पर हमें कुछ नए सवाल देती है,
ढूंढ़ते रहते हैं हम जिनका जवाब जिंदगी भर,
पर जवाब मिल जाए तो सवाल बदल देती है।
  


खुदा हमको ऐसी जुदाई ना दे,
तेरी यादों से हमें रिहाई ना दे,
मुझे ऐसी जन्नत नहीं चाहिए जहां से,
मुझे मेरा ये दोस्त दिखाई ना दे।
 


ए खुदा नजरों को कुछ ऐसी खुदाई दे,
जिधर देखूं उधर वो ही दिखाई दे,
काश ऐसी मेहरबानी हो आज हवा में,
उसको पुकारूं और उसी को सुनाई दे।
 



हर इंसान की अलग पहचान होती है,
हमारे एसएमएस की अलग ही शान होती है,
हर किसी को हम एसएमएस नहीं करते,
जिसे करते हैं उनमें हमारी जान होती है।
   



ख्वाहिशों को दबाना गलत है,
यूंही किसी को सताना गलत है,
दुश्मन हैं वो इंसानियत के जो,
कहते हैं कि दिल लगाना गलत है।
   


मजबूरियों को हम आंखों में छुपा लेते हैं,
हम कहां रोते हैं हालात रूला देते हैं,
हम तो हर पल याद करते हैं उनको,
पर वो याद ना करने का इलजाम लगा देते हैं।
   


अमिताभ बच्चन और प्राण
दोनों बस स्टाप पर खड़े थे।
बस आई प्राण उसमें चढ़ गए
पर अमिताभ खड़े रहे, क्योंकि
प्राण जाए पर वचन ना जाए।
   


प्रीतो संते नाल बाजार जांदी होई बोली
अज तां तुसीं बिल्कुल मदारी लग रहे हो।
संता-जिहदे नाल तेरे वरगी बांदरी जांदी
होवे होर की ओह साला डीसी लगूगा?
   


आओ झुककर सलाम करें हम उनको,
जिनकी हिम्मत से ये मुकाम आता है,
बड़े खुशनसीब होते हैं वो लोग,
जिनका लहू वतन के काम आता है।
      



मुस्कुराती आंखों से अफसाना लिखा था,
शायद आपका जिंदगी में आना लिखा था,
जरा तकदीर तो देखो मेरे इन आंसूओं की,
इनका आपकी याद में बह जाना लिखा था।


संता को वोडाफोन में आप्रेटर की जॉब मिली।
पहले दिन उसे मार मार कर निकाल दिया गया।
क्योंकि जब किसी उपभोक्ता ने कहा कि उसका
वोडाफोन का सिम खराब हो गया है तो उससे
संता बोला कि पागल ऐसा है तो एयरटेल लेले।





जीवन ते जवानी इक बार औंदे ने,
रूखां ते हरियाली कई बार औंदी ए,
इक तूं ही नहीं औंदा साडे कोल कदे,
पर तेरी याद दिन विच लख औंदी ए।




दोस्ती इम्तिहान नहीं केवल प्यार मांगती है,
नजर तो अपने दोस्त का दीदार मांगती है,
अपने लिए ये जिंदगी कुछ भी नहीं लेकिन,
आपकी जिंदगी के लिए दुआ हजार मांगती है।
   


आपकी मुस्कान हमारी कमजोरी है,
कुछ कह ना पाना हमारी मजबूरी है,
आप क्यूं नहीं समझते इस खामोशी को,
क्या खामोशी को जुबान देना जरूरी है?






हिन्दी फ्रेंडशिप ,दर्द भरी हिन्दी शायरी, एस.एम.एस , होली एस एम् एस, हिन्दी एस एम् एस, वेलेंटाइन SMS ,लव शायरी ,रहीम दास के दोहें , मजेदार चुटकुले, बेवफाई शेरो – शायरी, बुद्धि परीक्षा , बाल साहित्य , रोचक कहानियाँ , फनी हिन्दी एस एम् एस , फनी शायरी , प्यारे बच्चे , नये साल के एस एम एस , ताऊ और ताई के मजेदार चुटकुले , ग़ज़लें. , कबीर के अनमोल बोल , एक नजर इधर भी , एक छोटी सी कहानी , अनमोल बोल ,hindi sad love sms, love sad sms hindi, sad love hindi sms, sad love poems hindi, sad love shayari sms, sad love shayari sms in hindi, sad love sms hindi, sad love sms in hindi, sad love sms in hindi language, sad love sms messages, sad love story sms in hindi, shayari hindi, Dard Bhari Shayari in Hindi Font, Sad SMS Shayari, Sad shayari, dard bhari shayari, aanso, hindi, ghaza, hindi shayari in english fonts, SAD HINDI SHAYARI AND HINDI, Dosti Shayari, Friendship Shayari, Sad Shayari, Best Hindi Shayari, Hindi Shayari, Hindi SMS, Meaningful Hindi Shayari, Motivational Hindi Shayari, Motivational Shayari, Shayari on Life in Hindi wolliwood Wall paper , Romantic SMS , BEAUTI FULL ROSES , cool picture , cute animal , funny video , HoLi SMS , NEW YEAR SMS साबर मन्त्र , पूजन विधि , गणेश साधना , शिव साधना ,लक्ष्मी साधना , भाग्योदय साधना , यन्त्र तंत्र मंत्र ,

No comments:

Post a Comment

1