Friday, June 12, 2009

ताऊ का कुत्ता

चुटकले


ताऊ का कुत्ता

एक गांव के दो हिस्से बंटे थे, उत्तर दिशा वालो ने सेम बहादुर पाल रखा था, जो भुरे रंग का था, ओर दक्षिण दिशा वालो ने बीनू फ़िरंगी पाल रखा था, जिस का रंग बिलकुल काला था, गाव वाले चाहे आपिस मे दुशमन थे, लेकिन दोनो कुत्तो मै बहुत प्यार था,




एक बार सेंम (जो अब ताऊ के पास है) बीनू फ़िरंगी को अपने मोहल्ले मै आने का न्योता दिया,बीनू फ़िरंगी सुबह सुबह सेम के मोहल्ले मै आ गया, ओर दोनो कुते मस्ती से पुरे इलाके मे घुमे सेम उसे दिखा रहा था, यह ताऊ की हवेली है,ओर वहा ताजा दुध एक कटोरा भर के रखा था, दोनो ने खुब पीया, फ़िर आगे गये, यह तिवारी जी का मकान है, वहा भी खुब सारा खाना सेम के लिये रखा था, दोनो ने खुब खाया, इसी तरह घुमते ओर खाते पीते सारा दिन गुजर गया, ओर अब दोनो ने पेट मे बिलकुल भी जगह नही बची, जाते जाते बीनू फ़िरंगी इतवार को सेम को अपने मोहल्ले मै आने का न्योता देता आया.

इतवार को सेम सुबह सुबह बीनू फ़िरंगी के मोहल्ले मै घुमने चला गया, फ़िरंगी ने उसे अपना पुरा एरिया घुमाया, लेकिन खाने को दोनो को कुछ भी नही मिला, ओर दोनो का बुरा हाल, सेम ने कहा यार तु यहां क्यो पडा है चल मेरे मोहल्ले मै ही रह दोनो भाई मिल कर रहेगे, इतनी देर मै कुछ शोर सुन कर दोनो ने देखा, एक ओरत अपनी बेटी को गुस्सा कर रही थी, कमबखत अगली बार भी तुने सब्जी खराब बनाई तो तुझे काले कुत्ते से ब्याहुगी !!! फ़िरंगी बोला सेम भाई इसी लिये मै यहां इस उम्मीद मै पडा हुं, देखो कब रिश्ता लेकर आ जाये....


--
Aap hamari sites ko jarur dekhen

1-http://shero-shyeri.blogspot.com/
2-http://fun-mazza-masti.blogspot.com/
3-http://indianmirchmasala.blogspot.com/
4-http://deckstopwallpaper.blogspot.com/
5-http://fun-only-fun-raj.blogspot.com/
6-http://horar-fantency.blogspot.com/
7-http://hindijokeshayari.blogspot.com/

आपका दोस्त
राज शर्मा

(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ --  raj

No comments:

Post a Comment

1