Thursday, May 21, 2009

सूरज हाथ से फिसल गया है

सूरज हाथ से फिसल गया है
आज का दिन भी निकल गया है

तेरी सूरत अब भी वही है
मेरा चश्मा बदल गया है

ज़ेहन अभी मसरूफ़ है घर में
जिस्म कमाने निकल गया है

क्या सोचें कैसा था निशाना
तीर कमां से निकल गया है

जाने कैसी भूख थी उसकी
सारी बस्ती निगल गया है
                             नाज़िम नक़वी

आपका दोस्त
राज शर्मा
--

 
(¨`·.·´¨) Always
`·.¸(¨`·.·´¨) Keep Loving &
(¨`·.·´¨)¸.·´ Keep Smiling !
`·.¸.·´ --  raj --


 


Cricket on your mind? Visit the ultimate cricket website. Enter now!

No comments:

Post a Comment

1