इस दुनिया में शायद ही ऐसा कोई शख्स हो, जिसने कभी किसी से प्यार न किया हो। प्यार करना मानव का प्राकृतिक गुण है, लेकिन कभी-कभी प्रेम संबंधों में एकरसता आ जाती है और कुछ समय के लिए प्यार नीरस लगने लगता है।
यह भी सच्चाई है कि प्रेमी-प्रेमिका के दूर रहने पर ही उन्हें एक-दूसरे के प्रति प्यार का अहसास होता है, वे जान पाते हैं, कि जुदाई में वे एक-दूसरे को कितना याद करते हैं।
आमतौर पर देखा जाता है कि प्रेमी-प्रेमिका एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार पूरी तरह व्यक्त नहीं कर पाते, या फिर करते भी हैं तो जो तरीके वे अपनाते हैं, वह पुराना होता है।
प्यार की तीव्रता हमेशा बनाए रखने के लिए कुछ महत्वपूर्ण टिप्स दिए जा रहे हैं, जिनसे आप अपने प्यार को हमेशा जवाँ रख सकते हैं।
* अपने साथी के साथ सूरज को डूबता हुआ देखिए, ये मनोरम दृश्य आपके संबंधों को प्रगाढ़ करने में मदद करता है।
* बारिश के मौसम में हाथों में हाथ लेकर साथ-साथ भीगिए।
* धीरे से अपने साथी का गाल सहलाइए, उनकी आँखों में देखिए, इसके बाद उनकी तारीफ में एक-दो वाक्य कहिए और अगर मौका हो तो धीरे से एक चुंबन भी ले ही लीजिए।
* साथ में गीत गाएं और दस्तूर हो तो थोड़ा नाचें भी।
* भविष्य के लिए आपने जो सपने सजोए हैं, उनके बारे में बातें कीजिए और आपकी जिन्दगी में उनका महत्व बताइए।
*अपने साथी की पसंदीदा फिल्म उसके साथ देखें और फिल्म के वे दृश्य याद रखें, जो आपके साथी को पसंद हो।
* आपकी किसी लत का अपने साथी के लिए त्याग करें, जैसे धूम्रपान इत्यादि को आप उनके कहने से छोड़ सकते हैं।
* बिना किसी खास अवसर के भी उपहार देते रहिए, सरप्राइज देने पर निश्चित ही उन्हें खुशी होगी।
इन टिप्स को अपनाकर आपको लगेगा कि आपके बीच का प्यार बढ़ गया है और आप एक अनोखी दुनिया में जी रहें हैं, जहाँ चारों तरफ प्यार ही प्यार है।
No comments:
Post a Comment