ये शहर अब वों शहर नहीं,
न जाने किसकी नज़र लगी?(2)
यहॉ झिलमिलाते चिराग थे,
यहॉ टिमटिमाते सितारे थे।
यहॉ रोज़ दिन में ईद थी,
यहॉ रात एक दीवाली थी।
अब यहॉ अमास का आसमॉ।…. न जाने किसकी नज़र लगी?(2)
यहॉ ऊंचे मकान थे,
कभी इस में भी इन्सान थे।
यहॉ महेफिलॉ में थी रोशनी,
यहॉ बज़ती थी हर रागिनी।
अब यहॉ है खंडहर के नशॉ।…. न जाने किसकी नज़र लगी?(2)
यहॉ बागों में तो बहार थी।
यहॉ तितलीयॉ भी हज़ार थी।
ये सँवरता था दुल्हन तरहॉ,
ये महकता था गुलशन तरहॉ।
अब यहॉ लगा उज़डा समॉ।…. न ज़ाने किसकी नज़र लगी?(2)
No comments:
Post a Comment