शेरो ओ शायरी
मैं
हूं परवाना मगर शमा तो हो, रात तो हो,
जान देने को हूं मौजूद, कोई बात तो हो।
दिल भी हाजिर, सरे तसलीम भी ख़म को मौजूद,
कोई मरकज़ हो, कोई किब्ल-ए-हालात तो हो।
दिल तो बेचैन है इज़हारे-इरादत के लिए
किसी जानिब से कुछ इज़हारे-करामात तो हो।
अकबर इलाहबादी
खुदा
के वास्ते अब बेरुखी से काम न ले,
तड़प के फिर कोई दामन को
तेरे थाम न ले
जमाने भर में हैं चर्चे
मेरी तबाही के
मैं ड़र रहा हूं कहीं कोई
तेरा नाम न ले
जिसे तू देख ले इक बार
मस्त नज़रों से
वो उम्र भर कभी हाथों में
अपने जाम न ले।
‘साहिर
भोपाली’
समझ
देख मन मीत पियरवा,
आसिक होकर सोना क्या रे,
पाया है तो दे ले प्यारे,
पाय-पाय फिर खोना क्या रे
जब अंखियन में नींद
घनेरी,
तकिया और बिछोना क्या रे
कहे कबीर प्रेम का मारग,
सिर देना तो रोना क्या
रे।
‘संत
कबीर’
दर्द जब भी उभरे मेरे
सीने में
करार तुझको ना आये जीने
में।
गम का पहर तुझपे टूटा इस
कदर,
उम्र कट जाय आँसु पीने
में।
मौत मांगे मगर, तुझे मौत
ना मिले
,जिन्दगी बोझ लगने लगे,
तुझे जीने में।
तूं चाह कर भी किसी की हो
ना सके
जैसे अंगूठी होती है
नगीने में।
तूं तड़पे तो दर्द ऐसी उठे
जैसी उठी है आज मेरे सीने
में।
दर्द जब भी उभरे मेरे
सीने में
करार तुझको ना आये जीने
में।
‘ब्रज
किशोर’
किसी को बरबाद करदे जो, मुहब्बत उसी को कहते हैं।
न देखे किसी का शाहाना, न देखे किसी का विराना,
दिलों का चैन लूटने वाले ज़माने भर में रहते हैं,
न करो शिकायत ज़माने से, न रखो उम्मीद आशियानें से,
लुट जाय जिसमे आशियाना, मुहब्बत उसी को कहते हैं।
करो मुहब्बत, हो जाओ बरबाद, जिक्र न करो बरबादी का,
सहन करने वाले ऐसे पत्थर दिल बहुत कम रहते हैं।
पहुंच कर उस शिखर पर, शुरु होती हैं जहां बरबादियां,
लिपट जाएं जहां तन्हाईयों से, मुहब्बत उसी को कहते हैं।
नीलम मधु
हिन्दी फ्रेंडशिप , एस.एम.एस , होली एस एम् एस, हिन्दी एस एम् एस, वेलेंटाइन SMS ,लव शायरी ,रहीम दास के दोहें , मजेदार चुटकुले, बेवफाई शेरो – शायरी, बुद्धि परीक्षा , बाल साहित्य , रोचक कहानियाँ , फनी हिन्दी एस एम् एस , फनी शायरी , प्यारे बच्चे , नये साल के एस एम एस , ताऊ और ताई के मजेदार चुटकुले , ग़ज़लें. , कबीर के अनमोल बोल , एक नजर इधर भी , एक छोटी सी कहानी , अनमोल बोल , wolliwood Wall paper , Romantic SMS , BEAUTI FULL ROSES , cool picture , cute animal , funny video , HoLi SMS , NEW YEAR SMS
साबर मन्त्र , पूजन विधि , गणेश साधना , शिव साधना ,लक्ष्मी साधना , भाग्योदय साधना , यन्त्र तंत्र मंत्र ,